
वर्चुअल टेक्सटाइल फेयर का समापन
जोधपुर।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट की ओर से वर्चुअल मोड पर आयोजित दूसरे आइएचजीएफ टेक्सटाइल मेले का समापन शुक्रवार को हुआ। इपीसीएच के चेयरमैन रवि के पासी ने बताया कि फेयर में 80 देशों के करीब 1500 से अधिक विदेशी ग्राहक, बाइंग एजेंट्स, थोक खरीददार और रिटेलर्स ने शिरकत की और कुल 270 करोड़ रुपये की बिजनेस पूछताछ की गई। पासी ने बताया कि वर्चुअल मोड पर आयोजित मेले वैश्विक महामारी का परिणाम हैं। जब वास्तविक मेले संभव नहीं हैं ऐसे में इपीसीएच ने निर्यातकों को इस मोड का प्लेटफ ॉर्म देकर अपना व्यापार करने का एक व्यवहारिक विकल्प मुहैया कराया है। फेयर के अंतिम दिन होम फ र्निशिंग और फ्लोर कवरिंग्स श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड सेटअप के लिए अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कारों का वितरण किया गया।
हैण्डीक्राफ्ट फेयर 13 से
इपीसीएच के डायरेक्टर जनरल राकेश कुमार ने बताया कि वर्चुअल मोड पर 13 से 18 जुलाई तक हैण्डीक्राफ्ट फेयर होगा। जिसमें हजारों की संख्या में देश के निर्यातकों के विदेशी बायर्स के जुडऩे की उम्मीद है।
Published on:
19 Jun 2020 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
