जोधपुर. ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट और उनके पुत्र सलिल भट्ट के मोहन वीणा वादन और मांगणियार अनवर खां एण्ड पार्टी की जुगलबंदी ने सोमवार शाम जयनारायण व्यास भवन में आयोजित क्लासिकल सिंफनी में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला और संस्कृति मंत्रालय और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे। अध्यक्षता राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष अशोक पांड्या ने की। भट्ट पिता-पुत्र ने कार्यक्रम की शुरूआत राग बिहाग में विलंबित, मध्यम व दु्रत तंत्रकारी करते हुए किया।
इस दौरान मोहन वीणा का एक तार टूट गया। भट्ट ने अपने पुत्र सलिल के साथ अनोखी जुगलबंदी करते हुए वादी संवादी प्रस्तुति से तबलावादक हरीश का परिचय कराया। इसके बाद अनवर खां मांगणियार के साथ पंडित भट्ट ने राग देश में प्रस्तुत मांड पधारो म्हारे देश ठेठ लोक गायकी के अंदाज में पेश की। इनके साथ खड़ताल पर कुल्टे खां मांगणियार थे। हारमोनियम व ढोलक पर मांगणियार युवाओं ने समां बांधा। अकादमी अध्यक्ष पांड्या और सचिव महेश पंवार ने कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पत्रिका की खबर का असर
टाउन हॉल में दो सप्ताह पूर्व नाटक मंचन के दौरान दर्शकों को गर्मी से हुई बेचैनी की खबर पत्रिका ने प्रकाशित की थी। इससे सबक लेते हुए अकादमी की ओर से टाउन हॉल में चारों मुख्य दरवाजों पर टेंट कू लर्स की व्यवस्था की गई और भवन में लगे एसी को भी चलायमान करने का प्रयास किया गया।