6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपभोक्ता अदालत में लगी विजुअल लोक अदालत

जिला न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
 उपभोक्ता अदालत में लगी विजुअल लोक अदालत

उपभोक्ता अदालत में लगी विजुअल लोक अदालत

जोधपुर. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर के आदेश की पालना मे शनिवार को जोधपुर स्थित जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम में विजुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान ६३ मामले सूचिबद्ध किए गए, मंच की अध्यक्षा चंद्रकला जैन तथा सदस्य राजाराम सर्राफ ने समझाइश से १५ मामलों का निपटारा किया।

राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में कुल ६२०४ लंबित मामलों को रखा गया, इसमें एनआई एक्ट,एमएसिटी एक्ट,पारिवारिक मामले सहित अन्य सिविल मामले शामिल थे। इस दौरान २१ बैचों का गठन किया गया।
पारिवारिक न्यायालय संख्या एक में कुल ४२ मामले सूचीबद्ध थे वही न्यायालय संख्या दो में १७६ तथा पारिवारिक न्यायालय संख्या तीन में ११२ मामले सूचीबद्ध थे। हालांकि कोरोना के चलते आधे से भी कम मामलों में परिवादी कोर्ट पहुंच पाए। बहुत से मामलों में एकल परिवादी आने के चलते समझौता नहीं हो पाया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश रविंद्रकुमार जोशी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पूरी ने सभी बैंचों का निरीक्षण किया।