जोधपुर।
समय सुबह 11.40 बजे। शहर का सबसे संवेदनशील सूरसागर। आमदिनों की तरह ही बाजार खुले हुए थे। सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही हो रही थी। कुछ आगे व्यापारियों का मोहल्ला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कड़ी चौकसी में मतदान चल रहा था। मतदान केन्द्र के मुख्य गेट के बाहर स्काउट गाइड के कार्यकर्ता बैठे हुए थे। प्रत्याशियों के समर्थक व कार्यकर्ता इधर उधर एकत्रित होकर बतिया रहे थे। अंदर पुलिस व सीएपीएफ के सशस्त्र जवान मुस्तैद से तैनात थे। मतदान केन्द्र में महिलाएं व पुरुष वोट देने के लिए खड़े थे।
इतने में पुलिस की जीप व डायल 112 की बोलेरो तेजी से मतदान केन्द्र के बाहर आकर रूकी। सुरक्षाकर्मियों को मुख्यमंत्री के आने की सूचना देते हुए सुरक्षा बंदोबस्त के आवश्यक निर्देश दिए। कुछ ही देर में सहायक पुलिस आयुक्त मंगलेश चूण्डावत पुलिस बल सहित मतदान केन्द्र पहुंची, जहां खड़े आमजन व वाहनों को हटाना शुरू किया। डण्डे लिए पुलिस ने इधर-उधर मौजूद वाहन चालकों को बुलाया और मतदान केन्द्र के सामने खड़े वाहन हटवाए।
सूरसागर रोड पर पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। तभी सीएम का काफिला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचा। मतदान केन्द्र के मुख्य गेट बाहर सीएम कार से नीचे उतरे। वहां मौजूद कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों ने उन्हें घेर लिया। सीएम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवान स्वीकार किया। स्थानीय लोगों से मिले और चंद मिनटों में ही कार में सवार होकर रवाना हो गए।
————————————————————————————-
एक तरफ कतारें लगीं, तो दूसरी और गिनी-चुनीं महिला मतदाता
समय सुबह 10.29 बजे। सूरसगार विधानसभा के मसूरिया में रोटरी स्कूल मतदान केन्द्र। सीएपीएफ के सशस्त्र जवान और पुलिस मुख्य दरवाजे पर मुस्तैदी से तैनात थे। मुख्य गेट के सामने ही महिलाओं व पुरुषों की कतारें नजर आईं। जो उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंचे। दूसरी तरफ, दो अन्य कमरों में मतदाताओं की संख्या काफी कम दिखी। गिनीं-चुनीं महिलाएं मतदान कक्ष के बाहर खड़ी नजर आईं।