
जोधपुर. राज्य सरकार ने साल २०१३ में सूचना सहायक की ६३ सौ पदों पर भर्तियां निकाली, लेकिन पदों में कटौती करने से महज ४४०२ पदों को ही नियुक्ति मिली। शेष सफल अभ्यर्थी ८ वर्षों से अभी तक रोजगार का इंतजार कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को महज प्रतीक्षा में रख केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है।
दरअसल, सरकार ने इन पदों पर पहली बार 2011 में भर्ती की थी। दूसरी बार इस पद पर कार्यकाल पूर्ण होने के चंद माह पूर्व 25 अप्रेल 2013 को 6300 पदो पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की, जो अधूरी रही। अभ्यर्थी लगातार सरकार को ज्ञापन भेज रिक्त पदों पर लगाने की मांग कर रहे है। 2013 भर्ती में पहले तो पद घटाए और बाद मे सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर वरीयता सूची तैयार की गई । टंकण गति व कुशलता को मात्र अहर्ता ही माना गया। जिससे पद सृजन के उद्देश्य के अनुरुप योग्य अभ्यर्थी वंचित रह गए ।
प्रदेश भर में दिए विधायकों को ज्ञापन
सूचना सहायक प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थी संघर्ष समिति के सदस्य शिंभूराम व प्रकाश वैष्णव ने बताया कि सरकार के विभिन्न विभाग में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं और हाल ही मे विभिन्न विभागों मे नए सूचना सहायक के पद भी सृजित भी किए गए हैं । जिसको 2013 की प्रतीक्षा सूची में से पूर्ण करने की मांग मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर की हैं। हाल ही मे वित्त विभाग ने सूचना सहायक के 1976 पदों पर वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी हैं। संघर्ष समिति ने राज्य के 53 से अधिक विधायको के साथ ही अनेक कर्मचारी व बेरोजगार संगठनो ने भी अनुशंषाएं मुख्यमंत्री को भेजकर इस प्रतीक्षा सूची को पूर्ण करने की मांग की है।
Published on:
19 Aug 2021 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
