मतदान का संदेश देने घंटाघर से न्यू बस स्टैंड तक दौड़ा जोधपुर, देखें VIDEO
जोधपुरPublished: Nov 21, 2023 11:59:29 am
लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए यूथ से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में अपार उत्साह है। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए राजस्थान पत्रिका और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए यूथ से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में अपार उत्साह है। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए राजस्थान पत्रिका और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इसमें हजारों युवाओं के साथ ही शतायु वोटर्स भी शामिल हुए।