26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेंहू के दामों पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, किसान उठा सकते है मौके का फायदा, जानने के लिए पढ़े खबर

- हर क्वालिटी के गेंहू के दाम 5-8 रुपए प्रति किलो बढ़े- विश्व के अनेक देश यूक्रेन की जगह भारत से मंगा रहे गेंहू- यूक्रेन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश

2 min read
Google source verification
War Effect on Wheat Price - गेंहू के दामों पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, किसान उठा सकते है मौके का फायदा, जानने के लिए पढ़े खबर...

War Effect on Wheat Price - गेंहू के दामों पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, किसान उठा सकते है मौके का फायदा, जानने के लिए पढ़े खबर...

War Effect on Wheat Price - अमित दवे/जोधपुर. रूस व यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर मांग व सप्लाई की बदली परिस्थितियों के चलते पेट्रोल-डीजल के बाद सबसे ज्यादा असर गेंहू पर दिखने लगा है। इससे पूरे देश में Wheat Price गेंहू के दामों में उछाल आया है। जोधपुर में भी गत वर्ष इस समय 2000-2300 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला गेंहू, इस बार करीब 2700 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है। इससे किसानों के चेहरे पर जहां अच्छे भावों को लेकर खुशी नजर आ रही है। वहीं रसोई का बजट बिगड़ने की आशंका से गृहणियों को गेंहू के बढ़ते दाम से चिंता सताने लगी है।

गौरतलब है कि विश्व में यूक्रेन गेंहू का बहुत बड़ा निर्यातक है। युद्ध के कारण यूक्रेन से गेंहू की सप्लाई बाधित हुई है जिससे विश्व के कई देश भारत से गेहूं आयात करने की तैयारी कर रहे हैं, इससे गेंहू की मांग बढ़ने लगी है। यूक्रेन के बाद भारत दूसरे सबसे बड़ा गेंहू उत्पादक देश है।

गेंहू के दाम Wheat Price बढ़ने की वजह ये भी
गेंहू के दाम बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण जहां रूस-यूक्रेन युद्ध है। वहीं गत दो सालों में गेंहू का समर्थन मूल्य बाजार भाव से नीचे रहने, किसानों को गेंहू का लागत से कम मूल्य मिलने तथा सरसों के बाजार भावों में तेजी के चलते भारत में गेंहू की बुवाई का रकबा घटा था। इस कारण देश मे गेंहू उत्पादन गत वर्षों की अपेक्षा कम होने का अनुमान है, जिससे भी गेंहू के दामों में तेजी आई है। इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते गेंहू के दाम सीधे 5 से 8 रुपए किलो बढ़ गए।

सबसे ज्यादा उत्पादन गंगानगर-हनुमानगढ़ में
प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पादन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व कोटा आदि क्षेत्रों में होता है। वहीं जोधपुर में करीब 73 हजार हैक्टेयर में गेंहू उत्पादन हो रहा है।

एमएसएपी से ज्यादा भाव बाजार में मिल रहे
गेंहू के एमएसएपी पर खरीद के दाम 2015 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव करीब 2200 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल बने हुए है। युद्ध के चलते Wheat Price गेंहू के दाम आगे भी कम होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में किसान बाजार में अपना गेंहू बेचने में रुचि दिखा रहे हैं, न कि एमएसपी पर।

अप्रेल-जुलाई तक 30-35 लाख टन गेंहू निर्यात करेगा भारत
व्यापार जगत के अनुसार,विश्व बाजार में गेंहू की बढ़ती मांग के कारण अप्रेल-जुलाई अवधि के दौरान देश के बड़े व्यापारियों ने 30 से 35 लाख टन गेंहू निर्यात को लेकर अनुबंध किए है।

सरकारी खरीद का लक्ष्य
- 444 मीटि्रक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य पूरे देश में
- 23 लाख मीटि्रक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य राजस्थान में

जोधपुर में गेंहू की प्रमुख क्वालिटी व प्रति किलो भाव
किस्म्----------- पुराने भाव-- वर्तमान भाव
एमपी शरबती--- 24-26 -- 28-32
बिलाड़ा फार्मी-- 32-35 -- 40-45
लाल गेंहू-- 25-30-- 35-40

अच्छी गुणवत्ता के गेंहू का इस बार गत वर्षों से ठीक भाव मिल रहा है । कृषि मूल्य व लागत आयोग के गेंहू की उत्पादन लागत गणना अनुसार किसानों को 2277 रुपए के भाव मिलने चाहिए। संघ ने गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बोनस की घोषणा करने की मांग की है। गेंहू में और जी आती है, निश्चित ही किसानों को इस बार गेंहू की फसल में फायदा मिलेगा।
तुलछाराम सिंवर ,प्रदेश मंत्री
भारतीय किसान संघ

जोधपुर में गेंहू की अधिकांश सप्लाई कोटा, एमपी बॉर्डर क्षेत्र, बारां, बूंदी आदि से होती है। इन जगहों पर भी इस बार फसल कम है। भावों में तेजी बनी हुई है। जोधपुर के आसपास क्षेत्रों में भी कम फसल व हल्की क्वालिटी हुर्ह है। भाव तेज होने से लोगों की खरीद क्षमता तुलनात्मक रूप से घटी है।
आलोक जैन, गेंहू व्यापारी