
सूरज ने आग उगली, अगले 48 घण्टे में लू चलने की चेतावनी
जोधपुर. हवाओं की दिशा और मौसमी परिस्थितियों में परिवर्तन से प्रदेश में एकदम से गर्मी आ गई है। रविवार को प्रदेश के 12 शहरों में दिन का तापमान चालीस डिग्री को पार कर गया। बाड़मेर 43 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की चेतावनी जारी की है।
जोधपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा। सुबह से ही आसमां साफ होने से तीखी धूप निकली। सुबह दस बजे ही मौसम गर्म होने लग गया। दोपहर होते होते पारा 40.7 डिग्री पर पहुंच गया। आसमां से गर्मी बरस रही थी। दिन में घर के बाहर निकलना मुश्किल लग रहा था। होली का त्योहार होने के बावजूद गर्मी ने बाजारों में सन्नाटा कर दिया। शाम ढलने के बाद भी तपिश बरकरार रही। सीजन में पहली बार पंखे के साथ अब कूलर की जरुरत महसूस होने लगी। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलोदी में रात का पारा 27.2 व दिन का 41.2 डिग्री मापा गया।
प्रदेश में इन शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
स्थान ------------ अधिकतम तापमान
बाड़मेर ------------ 42.8
जैसलमेर ------------ 42
चूरू --------------- 42
बीकानेर ------------ 41.8
फलोदी ------------ 41.2
भरतपुर ------------ 41
जोधपुर ------------ 40.7
कोटा ------------ 40.6
सवाईमाधोपुर ------------ 40.9
पिलानी ------------ 40.6
वनस्थली ------------ 40.6
चितौडगढ़़ ------------ 40.4
Published on:
28 Mar 2021 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
