
खेत में कपड़े की धुलाई ईकाइ सील
जोधपुर.
एनजीटी के आदेश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को शेरगढ़ थानान्तर्गत तिबना गांव के खेत में चल रही कपड़े की अवैध धुलाई की ईकाइ सील कर कपड़े के 160 थाने जब्त किए। शेरगढ़ थाने में संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
एसटीएफ प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार ने बताया कि तिबना गांव में रावलसिंह के खेत में कपड़े की अवैध ईकाइ संचालित होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद खेत में दबिश दी गई, जहां 60 गुणा 40 क्षेत्र में बने अडाण पर कपड़े के साठ थाने सूखते पाए गए। वहीं, पास ही बने कपड़े की पांच हौदियों में कपड़े के तीस थान रखे हुए थे। अडाण के पास कपड़े के ७० थान धुलाई के लिए रखे हुए थे। मौके पर कपड़े के कुल १६० थान मिले। कपड़े की धुलाई का गंदा पानी खुले खेत में छोड़कर वातावरण दूषित किया जा रहा था। फैक्ट्री संचालक रावलसिंह के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। एेसे में रावलसिंह पुत्र देवीसिंह के खिलाफ शेरगढ़ थाने में एफआइआर दर्ज करवाई गई।
Published on:
03 Oct 2020 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
