20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

water crisis: जलापूर्ति में भेदभाव से भड़का आक्रोश

जलापूर्ति में भेदभाव को लेकर डालीबाई चौराहे के पास स्थित मारवाड़ नगर के नागरिकों ने चौपासनी बाईपास पर प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग को ज्ञापन देकर बिना भेदभाव सभी घरों में प्रेशर के साथ जलापूर्ति की मांग की गई।

Google source verification

जोधपुर. जलापूर्ति में भेदभाव को लेकर डालीबाई चौराहे के पास स्थित मारवाड़ नगर के नागरिकों ने चौपासनी बाईपास पर प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग को ज्ञापन देकर बिना भेदभाव सभी घरों में प्रेशर के साथ जलापूर्ति की मांग की गई।

विजयकुमार सोनी ने बताया कि मारवाड़ नगर में चार साल पहले पीएचईडी ने जल कनेक्शन दिए थे। दो गलियों में पानी आ रहा है, लेकिन तीन गलियों में पानी की बूंद भी नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि हम बिल भर रहे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है। पीएचईडी को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।