जोधपुर . शहर में पेयजल के लिए एयरफोर्स क्षेत्र के मालवीय नगर के निवासी भी भटक रहे हैं। पिछले एक माह से पानी की समस्या से जूझ रहे लोग परिवार के साथ सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विरोध जताया, लेकिन अधिकारियों ने फिर जल्द समाधान का आश्वासन देकर लौटा दिया। स्थानीय निवासी गोपालसिंह और दीपक भटनागर ने बताया कि मालवीय नगर की 40 घरों की बस्ती पूर्ण रूप से उपेक्षा का शिकार है। वर्षों पुरानी पाइप लाइन की सफाई नहीं होने से उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। एक माह में मुश्किल से एक या दो बार पानी आया। उस पर भी पानी का दबाव इतना कम था कि इन लोगों को मशीनें लगाकर पानी भरना पड़ा। अधिकांश दिनों में पानी घरों तक पहुंच ही नहीं पाता तो स्थानीय लोगों को टैंकर से ही काम चलाना पड़ता है। स्थानीय निवासी कल्याणसिंह देथा और सतवंत सिंह ने बताया कि लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। भीषण गर्मी में पेयजल के लिए आकंठ त्रस्त स्थानीय लोग सोमवार को परिवार के साथ सहायक अभियंता पीसी बाफना से मिले। ये लोग पहले भी मांग कर चुके हैं। अधिकारी ने इनको जल्द समाधान का आश्वासन देकर लौटा दिया। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि यदि अब समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा।