
AGRI ---जिले में 3 हज़ार नए कृषि विद्युत कनेक्शन का रास्ता साफ
जोधपुर।
केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) की अधिसूचना के बाद जिले में करीब तीन हजार कृषि विद्युत कनेक्शन जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। यह विद्युत कनेक्शन जिले के भोपालगढ़, ओसियां, बिलाड़ा व मंडोर ब्लॉक में होने है। केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण की अधिसूचना के बाद किसान बिना किसी अनुमति के सभी क्षेत्रों में भूजल उपयोग कर सकेंगे। जिले में इन तीन हजार नए कृषि कनेक्शन जारी होने के साथ ही शिफ्टिंग टू-पम्प, बून्द-बून्द श्रेणी के नए कनेक्शन भी जारी हो सकेंगे।
------
एनजीटी के निर्णय के बाद बनी असमंजस की स्थिति
26 मार्च 2015 के एनजीटी के निर्णय से बनी असमंजस की स्थिति से नोटिफ ाइड क्षेत्र में कृषि सिंचाई के लिए भूजल उपयोग पर पाबंदी लगा दी गई थी। 24 सितम्बर 2020 को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण की ओर से जारी गजट नोटिफि केशन के आधार पर जिला सलाहकार समिति की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार किसानों को कृषि सिंचाई के लिए भूजल उपयोग के लिए एनओसी लेने से छूट दी गई है। अब किसान बिना किसी औपचारिक अनुमति के नोटिफ ाइड व नॉन नोटिफ ाइड क्षेत्र में कुआं व ट्यूवबेल बनाकर उस पर बिजली कनेक्शन लेकर खेती कर सकेंगे।
----
लाखों किसानों को राहत
भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर ने बताया कि 12 फरवरी 2016 को एनजीटी की ओर से भारतीय किसान संघ के पक्ष में फैसला आने से लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद देशभर के लाखों किसान बिना अनुमति भूजल का बेरोकटोक उपयोग कर पाएंगे। यह गाइडलाइन राजस्थान सहित 22 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू होगी।
Published on:
19 Oct 2020 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
