
Weapons siezed : दो पिस्तौल जब्त, तीन गिरफ्तार
जोधपुर। बनाड़ थाना पुलिस ने बनाड़ रोड पर बनाड़ रोड और सारण नगर के पास अलग-अलग कार्रवाई कर दो पिस्तौल जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। हथियार सप्लाई करने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि वांछित व आग्नेय अस्त्र रखने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बनाड़ रोड पर रेलवे फाटक के पास एक युवक के हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली।
इस पर पुलिस ने रेलवे फाटक के पास दबिश दी और तलाश के बाद बोरानाडा में जाटों का बास निवासी सुरेश (24) पुत्र मोतीराम सिहाग को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्तौल जब्त हुई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर सुरेश सिहाग को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने यह पिस्तौल मदनलाल से खरीदी थी। तलाश के बाद खेड़ापा थानान्तर्गत सेवकी खुर्द निवासी मदनलाल (25) पुत्र मोतीराम जाट को भी गिरफ्तार किया गया।
उधर, मुखबिर की सूचना के आधार पर सारण नगर वीर तेजा ओवरब्रिज के पास रेस्टोरेंट के सामने एक युवक के हथियार लेकर खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर बाड़मेर में रामसर थानान्तर्गत खारियाकिता में धतरवालों की ढाणी निवासी कृष्णपालसिंह (18) पुत्र खेराजराम जाट को हिरासत में लिया। उसके पास एक पिस्तौल मिली। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कृष्णपालसिंह को गिरफ्तार किया गया।
Updated on:
15 Mar 2023 05:08 pm
Published on:
15 Mar 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
