Weather News: अगले 3 से 13 घंटे तक 5 जिलों में बरसेंगे बादल! मौसम विभाग ने जारी किया Alert

Weather Update : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का खेल जारी है। मई में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में राहत बनाए रखी है। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी सहित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बन गई है।

जोधपुर

Updated: May 18, 2023 07:03:47 am

Weather News : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का खेल जारी है। मई में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में राहत बनाए रखी है। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी सहित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बन गई है। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बौछार के साथ मेघगर्जन की संभावना बताई गई है। शेखावाटी में पिछले चार दिन से चक्रवात का असर नजर आ रहा है।

दिन में धूप और फिर दोपहर बाद अंधड और बूंदाबांदी होने से मौसम अजीबोगरीब हो गया है। बुधवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिसके कारण दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में विक्षोभ का असर बना रह सकता है। राजधानी में गुरूवार को मौसम बादलों से भरा हुआ है। नमी के कारण ठड़ी हवाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें

पांचवा पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, पांच दिन आएगी, आंधी होगी बारिश

mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1658985308229373952" >
आज से ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि 18 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश और आंधी जारी रहने की संभावना है। 19 से 21 मई के दौराना मौसम सूखा रहेगा। तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 22 मई से मौसम परिवर्तन होगा। आंधी और बारिश का नया दौर शुरू होगा।
अगले तीन घंटे में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि अगले तीन घंटों में जयपुर, दौसा , अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही 30 से 40 की गति से आंधी आएगी।

दो युवकों की मौत, तीन अन्य झुलसे

धौलपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई। कंचनपुर थाना क्षेत्र के फूंसपुरा गांव में युवक गजेन्द्र गुर्जर (24) की बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं, बसेड़ी क्षेत्र के कुनकुटा गांव के पास साधपुरा निवासी युवक अंकुश (20) की भी मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं, साधपुरा में तीन अन्य युवक सामान्य रूप से घायल भी हुए हैं।

इन स्थानों पर 40 डिग्री से अधिक तापमान

अलवर --- 41.2
जयपुर ---- 40.6
पिलानी ---- 41.4
कोटा ---- 43.0
बाड़मेर --- 41.0
जैसलमेर --- 41.2
बीकानेर --- 41.8
चूरू ---- 43.0
श्रीगंगानगर-- 43.2
धौलपुर -- 42.3
टोंक --- 43.0
बारां --- 42.1
हनुमानगढ़ --- 42.2
सवाई माधोपुर -- 42.0
करौली --- 41.8 बांसवाड़ा ---- 41.7

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 353 रन का लक्ष्य, मार्श, वॉर्नर, स्मिथ और लाबुशेन ने जड़े अर्धशतक, बुमराह ने तीन विकेट झटकेहम ठाकुर हैं, अपनों के खिलाफ..., लालू यादव के विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ खोला मोर्चाखालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का सहयोगी गिरफ्तार, 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारीकनाडा में PM Modi के अपमान पर भड़की कांग्रेस, खालिस्तानियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांगयुवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड ध्‍वस्‍त, सिर्फ 9 गेंदों पर ठोका तूफानी अर्धशतक30 सितंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानAnantnag Explosion: अनंतनाग में बड़ा धमाका, 8 मजदूरों के झुलसने की खबरAsian Games 2023 : शूटिंग में सिल्‍वर के बाद गोल्‍ड पर निशाना, भारत की झोली में 16वां पदक
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.