जोधपुर

Weather News: अगले 3 से 13 घंटे तक 5 जिलों में बरसेंगे बादल! मौसम विभाग ने जारी किया Alert

Weather Update : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का खेल जारी है। मई में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में राहत बनाए रखी है। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी सहित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बन गई है।

जोधपुरMay 18, 2023 / 07:03 am

Anand Mani Tripathi

Weather News : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का खेल जारी है। मई में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में राहत बनाए रखी है। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी सहित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बन गई है। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बौछार के साथ मेघगर्जन की संभावना बताई गई है। शेखावाटी में पिछले चार दिन से चक्रवात का असर नजर आ रहा है।

दिन में धूप और फिर दोपहर बाद अंधड और बूंदाबांदी होने से मौसम अजीबोगरीब हो गया है। बुधवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिसके कारण दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में विक्षोभ का असर बना रह सकता है। राजधानी में गुरूवार को मौसम बादलों से भरा हुआ है। नमी के कारण ठड़ी हवाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें

पांचवा पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, पांच दिन आएगी, आंधी होगी बारिश

 

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1658985308229373952?ref_src=twsrc%5Etfw

आज से ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि 18 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश और आंधी जारी रहने की संभावना है। 19 से 21 मई के दौराना मौसम सूखा रहेगा। तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 22 मई से मौसम परिवर्तन होगा। आंधी और बारिश का नया दौर शुरू होगा।
अगले तीन घंटे में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि अगले तीन घंटों में जयपुर, दौसा , अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही 30 से 40 की गति से आंधी आएगी।

दो युवकों की मौत, तीन अन्य झुलसे

धौलपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई। कंचनपुर थाना क्षेत्र के फूंसपुरा गांव में युवक गजेन्द्र गुर्जर (24) की बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं, बसेड़ी क्षेत्र के कुनकुटा गांव के पास साधपुरा निवासी युवक अंकुश (20) की भी मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं, साधपुरा में तीन अन्य युवक सामान्य रूप से घायल भी हुए हैं।

इन स्थानों पर 40 डिग्री से अधिक तापमान

अलवर — 41.2
जयपुर —- 40.6
पिलानी —- 41.4
कोटा —- 43.0
बाड़मेर — 41.0
जैसलमेर — 41.2
बीकानेर — 41.8
चूरू —- 43.0
श्रीगंगानगर– 43.2
धौलपुर — 42.3
टोंक — 43.0
बारां — 42.1
हनुमानगढ़ — 42.2
सवाई माधोपुर — 42.0
करौली — 41.8 बांसवाड़ा —- 41.7

संबंधित विषय:

Home / Jodhpur / Weather News: अगले 3 से 13 घंटे तक 5 जिलों में बरसेंगे बादल! मौसम विभाग ने जारी किया Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.