
Weather Alert: फाल्गुन में दिन में सूखा, दोपहर में केवल 11 प्रतिशत रह गई नमी
जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उतार चढ़ाव के साथ तपिश भरा मौसम बना रहा। जोधपुर में रात का पारा 20 डिग्री और दिन का 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे शहरवासियों को गर्मी का अहसास अधिक हुआ। दोपहर में आपेक्षिक आर्द्रता का स्तर भी 11 प्रतिशत आ गया। नमी कम होने से दिनभर मौसम में शुष्कता बनी रही। इससे तपिश अधिक महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार होली तक तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी।
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया जो कल की तुलना में करीब पांच डिग्री और सामान्य से तीन डिग्री था। इस समय नमी का स्तर 33 फीसदी रहा। सुबह मौसम ठीक रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप तेज होने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में पारा 35.2 डिग्री पर पहुंच गया। शाम ढलने के बाद भी तपिश का असर देखने को मिला। ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा।
Published on:
20 Mar 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
