31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में आज से 4 घंटे के लिए बंद रहेंगी ट्रैफिक सिग्नल लाइटें, कारण जानकर आप भी होंगे खुश

Rajasthan News : गर्मी से बचाव के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को कुछ समय के अंतराल में छांव में खड़े रहने की छूट रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan News : पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की यातायात पुलिस ने भीषण गर्मी और हीटवेव से वाहन चालकों को राहत प्रदान करने का निर्णय किया है। अब दोपहर 1 से शाम 5 बजे शहर की ट्रैफिक सिग्नल लाइटें बंद रहेंगी, ताकि लाल लाइट होने पर वाहन चालकों को भीषण धूप में सड़क पर खड़ा नहीं रहना पड़े। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि यदि यातायात दबाव बढ़ने पर सिग्नल चालू कर देंगे।

यातायात पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

ट्रैफिक सिग्नल लाइटों पर सुबह से रात तक यातायात पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ होमगार्ड तैनात रहेंगे। पावटा सर्कल, नई सड़क, रेलवे स्टेशन, अमृतादेवी तिराहा जैसे प्रमुख ट्रैफिक पॉइंट को छोड़ अन्य पॉइंट पर दोपहर एक से शाम चार बजे तक लंच ब्रेक होता है। गर्मी से बचाव के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को कुछ समय के अंतराल में छांव में खड़े रहने की छूट रहेगी।

गर्मी से तप रहा जोधपुर

सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा। सुबह से ही तेज गर्मी रही, हालांकि 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के कारण तीखी गर्मी से निजात रही। गर्म हवा के कारण दोपहर में पारा 44.3 डिग्री पर आ गया। गर्म हवा के झोंकों ने लोगों को झुलसा दिया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ का असर शुरू हो जाएगा, जिससे तेज हवा चलने और बादलों की आवाजाही की संभावना है। इसी के साथ मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी वापस ले ली है।'

यह भी पढ़ें- नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज राजस्थान में करवाएगा आंधी-बारिश, जानें IMD की Latest Weather Report

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग