Weather News: राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का आवागमन जारी है, अरब सागर से चलकर पाकिस्तान होते हुए राजस्थान आ रहे पश्चिमी विक्षोभ तूफानी बारिश करा रहे हैं। इस बीच जोधपुर शहर की बात की जाए तो रविवार दोपहर को तेज आंधी के बाद आई बारिश से पूरे शहर को तरबतर कर दिया। शहर पर बादलों की आवाजाही इस कदर थी कि दिन में ही रात का अहसास होने लगा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बौछारों ने मौसम में ठंडक घोल दी। करीब आधे घंटे तक चली झमाझम बारिश के चलते कई इलाकों में पानी जमा हो गया। वहीं वाहन चालकों को भी गाड़ी की हैडलाइट ऑन करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : Pulse polio campaign: हड़ताल के चलते 6 लाख बच्चे नहीं पी पाए दो बूंद जिंदगी की, जानिए कब चलेगा अभियान
इस बीच 30 मई को तीसरा पश्चिमी विक्षोभ तूफानी बारिश लाने को तैयार है। आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 किमी प्रति घंटा, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आज और कल भारी बारिश होने की सम्भावना है। आगामी तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 किमी, बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।
ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का समापन, देखें VIDEO
अगले सप्ताह केरल पहुंच सकता है मानसून
इस साल मानसून देरी से चल रहा है। इस समय वह अंडमान सागर में है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बताई है। विभाग के अनुसार अगले सप्ताह मानसून की केरल में दस्तक हो सकती है। इधर भारतीय मौसम विभाग ने जून के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में जून में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। ऐसे में तेज गर्मी बढ़ने की संभावना है। वातावरण में नमी अधिक होने से उमस भरा मौसम रहेगा। उमस भरे मौसम के कारण जून महीने में काफी परेशानी हो सकती है।