19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: जल्दी आई, देरी से जाएगी मानसून एक्सप्रेस

Monsoon Update  

2 min read
Google source verification
Weather: जल्दी आई, देरी से जाएगी मानसून एक्सप्रेस

Weather: जल्दी आई, देरी से जाएगी मानसून एक्सप्रेस

- प्रदेश में 15 प्रतिशत अधिक बारिश, अब 17 में से 10 जिलों में ही औसत से कम बारिश
- खाड़ी में लगातार बन रहा सिस्टम, सप्ताहान्त में फिर होगा बरसाती मौसम
- नवरात्रा तक मानसून रहेगा

जोधपुर. मानसून के एक बार फिर से पलटकर देखने से बीते चार दिन में हुई झमाझम बारिश ने पूरे सूबे को तरबतर कर दिया। पिछले सप्ताह तक जहां केवल 4 प्रतिशत बारिश का आधिक्य था और 17 जिले बरसात की कमी से जूझ रहे थे। वहीं अब प्रदेश में 15 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड हो रही है। केवल 10 जिलों में ही औसत से कम बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में औसत से काफी अधिक बारिश है। प्रदेश में सबसे कम बारिश बारां में है, जहां औसत से 39 फीसदी कम पानी बरसा है। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताहांत में फिर से कई स्थानों पर बरसाती बादल आएंगे। सामान्यत: मानसून का लौटना सितम्बर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाता है लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी में लगातार सिस्टम बनने की वजह से मानसून अभी एक्टिव है। नवरात्रा तक मेघ बरसने का पूर्वानुमान है।

जोधपुर में 43 प्रतिशत अधिक बारिश
जोधपुर जिले में बीस सितम्बर तक सामान्य बारिश का औसत 284 मिलीमीटर है जबकि अब तक 407 मिमी बारिश हो चुकी है यानी 43 प्रतिशत अधिक पानी बरसा है। हालांकि अगस्त में केवल एक ही दिन बरसात होने और लगभग 40 दिन तक सूखा रहने की वजह से कुछ किसानों की फसलें चौपट हो गई है।


पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश

प्रदेश में बीस सितम्बर तक सामान्य बारिश का औसत 424 मिमी है जबकि अभी तक 486 मिमी बारिश हो चुकी है जो 15 प्रतिशत अधिक है। पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों में सर्वाधिक 43 प्रतिशत (276 की जगह 395 मिमी) पानी बरसा है जबकि पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में बारिश का अभी भी 2 प्रतिशत कम बारिश (610 की जगह 600 मिमी) है।
---------------------------

सर्वाधिक बारिश वाले जिले
जिले का नाम------- सामान्य बारिश---वास्तविक बारिश
जालोर --------------- 407 --------------- 800
बाड़मेर ---------------265 --------------- 497
पाली --------------- 479 --------------- 777
जोधपुर --------------- 284 --------------- 407
नागौर --------------- 360 ---------------483
----------------------------
सबसे कम बारिश वाले जिले
जिले का नाम------- सामान्य बारिश---वास्तविक बारिश
बारां --------------- 816 ---------------497
बूंदी --------------- 632 --------------- 465
चितौड़गढ़ ---------------708---------------547
झालावाड़ ---------------861---------------671
कोटा --------------- 718 --------------- 568
(यह डाटा एक जून से लेकर बीस सितम्बर तक का है।)