Weather News : अगले 3 से 30 घंटे में फिर होगी तूफानी बारिश, 75 किलोमीटर की रफ़्तार से आएगी आंधी Imd ने जारी किया Red Alert

Weather Forecast Pre Monsoon Rain Again In Next 3 to 30 Hours : मानसून से पहले मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से सात घंटे के अंदर मेघगर्जन के साथ बारिश और अकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है ।

जोधपुर

Updated: May 26, 2023 08:11:23 am

Weather Forecast Pre Monsoon Rain Again In Next 3 to 30 Hours : मानसून से पहले मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से सात घंटे के अंदर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश और अकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी तूफान चलने की आशंका है। दूर रात 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गुरुवार को तूफान आया था।

तूफानी बारिश कारण प्रदेश के 19 जिलों मं मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था। पिछले 48 घंटे के दौरान सीकर में 127 मिमी बारिश दर्ज की गई। 10 साल में दूसरी बार है जब मई में तापमान 42 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम की खराबी के कारण दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किए गए एक विमान को इंदौर के लिए वापस भेजना पड़ा। तूफानी बारिश के कारण कहीं मकान गिर गए तो कहीं पेड़। तूफान में टीन शेट उड़ गए तो पोल टूट कर गिर गए।

यह भी पढ़ें

96 KM की रफ़्तार से तूफानी बारिश और आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया Red Alert

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिची विक्षोभ का असर 26 और 27 को भी जारी रहेगा लेकिन अपेक्षाकृत तीव्रता कम होगी। 28 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उसका 29 और 30 मई तक असर देखने को मिलेगा। इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है। इसके कारण यह तूफानी बारिश प्रदेश में हो रही है।


mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="photo1685068802.jpeg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/26/photo1685068802_8266207-m.jpeg">


ओलावृष्टि का अलर्ट

अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, नागौर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी चलने संभावना जताई है। 28 मई से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब मौसम सुहाना रहेगा।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

नई संसद पर 'शक्ति परीक्षण' : समर्थन से कई पार्टियों ने चौंकाया, कुछ दलों पर अब भी सस्पेंस, उद्घाटन समारोह में 25 दल होंगे शामिलPM मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता, पर विपक्षी दल उनकी हर योजना का करते हैं विरोध, देखें लिस्टRajasthan Politics : दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट होंगे शामिलDelhi Ordinance: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला शरद पवार का साथAaj Ka Rashifal 26 May: वृषभ, कन्या समेत चार राशियों को निवेश से लाभ, दो राशियों के लिए यात्रा शुभ7 साल में 30 बच्चियों की रेप के बाद हत्या करने वाले साइको किलर रविंद्र की पूरी क्राइम कुंडलीकूनो नेशनल पार्क पर चिलचिलाती गर्मी का कहर, मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौतनई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर वि‍पक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले - अगली बार इतनी भी नहीं आएंगी सीटें
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.