
जोधपुर. शहर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रात का तापमान पंद्रह डिग्री से नीचे रहा। दिन में तेज ठंडी हवा बहती रही, जिसके कारण एसी और पंखेे बंद करने पड़े। रात में तेज सर्दी का अहसास होने से शहरवासियों ने अब गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे के साथ सर्दी तेज होने का पूर्वानुमान है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री रहा जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी। सुबह सैर और काम पर निकलने वाले लोग गर्म कपड़े पहने देखे गए। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जैकेट व मोटे कपड़े पहने। दिन में भी तेज ठंडी हवा चल रही थी, जिसके कारण खुले स्थानों पर दिन में भी हल्की सर्दी का अहसास हो रहा था। दोपहर में पारा 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। इस सीजन में दिन का यह सबसे कम तापमान है। धूप में चुभन भी कम थी। शाम ढलने के साथ ही मौसम में फिर से ठंडक घुलने लग गई।
Published on:
19 Nov 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
