6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report: पश्चिम राजस्थान में फिर शुरू हुई भीषण गर्मी

पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही जोधपुर समेत पश्चिम राजस्थान के अधिकांश हिस्से एक बार फिर तेज गर्मी की चपेट में आ गए हैं। लू के थपेड़े और देह झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को हलकान कर दिया।

2 min read
Google source verification
Weather Report: पश्चिम राजस्थान में फिर शुरू हुई भीषण गर्मी

Weather Report: पश्चिम राजस्थान में फिर शुरू हुई भीषण गर्मी

जोधपुर। दो दिन तक पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होते ही Jodhpur समेत पश्चिम राजस्थान एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। सीमावर्ती बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा जोधपुर में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री उछल गया। इन सभी स्थानों पर तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान भी 25 से 28 डिग्री तक पहुंच जाने से लोगों को रात को भी चैन नहीं मिल रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी होने से तेज गर्मी पड़ने की आशंका है।

सूर्यनगरी के नाम से विख्यात जोधपुर में बीती रात से ही तेज गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। हवा थम जाने से रात को भी गर्मी से आराम नहीं मिल सका और लोग पसीना पसीना होकर करवटें बदलते रहे। रात का तापमान 27. 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सूर्यदेव ने सुबह से ही आंखें तरेरनी शुरू कर दी। हवा बिल्कुल ही नहीं चलने से लोगों का पसीना छूटता रहा। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लग गई। दोपहर बाद तपिश ऐसी बढ़ गई कि सड़कें भट्टी की मानिंद तपने लगी। आसमान से बरस रही आग के बीच लू के थपेड़े अंगारों की तरह तन झुलसा रहे थे।

सबसे गर्म रात जोधपुर-फलोदी में

बीती रात न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही 14 अप्रेल की रात मौसम की सबसे गर्म रात साबित हुई। फिर उगते सूरज की गर्मी ने पूरे दिन हलकान किए रखा। दोपहर दो बजे तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन पारा 47 डिग्री से ज्यादा महसूस हो रहा था। पश्चिमी हवाएं होने से तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हुई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में धूल भरी हवाएं चलती रही। फलोदी कस्बे में तापमान 43 डिग्री को छू रहा है। न्यूनतम तापमान भी वहां 28.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो सम्भवतः प्रदेश में सर्वाधिक है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर--------------अधिकतम--------न्यूनतम

जोधपुर------------41.3--------------27.5

फलोदी------------42.6--------------28.2

बाड़मेर-------------43.4--------------27.7

जैसलमेर------------42.3-------------23.3

जालोर---------------42.2-------------25.4

सिरोही---------------41.5-------------27.6