Weather News Alert : आज से नया विक्षोभ सक्रिय, यहां होगी बारिश चार डिग्री गिरेगा तापमान

Rain in Rajasthan : प्रदेश को भीषण गर्मी से आज राहत मिल जाएगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से क्रिया होने जा रहा है। इसके कारण 26 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश देखने को मिलेगी।

जोधपुर

Updated: May 23, 2023 07:26:20 am

Rain in Rajasthan : प्रदेश को भीषण गर्मी से आज राहत मिल जाएगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से क्रिया होने जा रहा है। इसके कारण 26 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश देखने को मिलेगी। इसके असर प्रदेश के कई जिलों में तेजी से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट होगी। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ अंधड़ आने की आशंका है। हालांकि, विक्षोभ का सबसे ज्यादा बुधवार से तीन दिन तक रहेगा।

26 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ होने व अरब सागर से मिलने वाली नमी का असर 23 से 26 मई के दौरान उत्तर-पश्चिमी भागों में रहेगा। जिसके असर से अगले 48 घंटे तक आंधी और जोधपुर, बीकानेर संभाग , सीकर, चूरू व झुंझुनूं सहित जयपुर संभाग में आंधी, मेघगर्जन और तेज हवाएं चलेगी। जिससे तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का नया अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश यहां चलेगी लू

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="imd.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/23/imd_8258717-m.jpg">
IMAGE CREDIT: IMD Jaipur


कल दिखेगा जबरदस्त प्रभाव

24 मई को बीकानेर, गंगानगर, जिले में इस विक्षोभ का असर रहेगा। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जिससे इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 25 मई को शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर व जयपुर जिले में विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहेगा। 26 मई से अंधड और बारिश की गतिविधियों में कमी आनी शुरू होगी। हवा की गति को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी बारिश से नुकसान से बचने की सलाह दी है।

अगले तीन घंटे में मौसम

बीकानेर,जैसलमेर,बाडमेर, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर की गति से धूल भरी आंधी अचानक तेज हवाएं चलेंगी और हल्की वर्षा होने की संभावना है। जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए का नोट, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो आ जाएगा इनकम टैक्स से नोटिसबड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से...राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, गोरखपुर के मनोज राय के नाम से आई कॉल, FIRमणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद; पूर्व विधायक सहित 3 हिरासत मेंसमूचा उत्तर-पश्चिम भारत भीषण गर्मी की चपेट में, 25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा, इस दौरान बारिश के आसारअपशकुन : राहुल गांधी के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दिए बयान पर BJP ने दिया ये जवाबRCB की हार पर शुभमन की बहन को गाली देने वालों पर होगा एक्शन, स्वाति मालीवाल बोलीं- यह बर्दाश्त के लायक नहींAyesha Noori Surrender: कोर्ट में सरेंडर कर सकती है अतीक की बहन आयशा, CJM कोर्ट में दी एप्लीकेशन
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.