मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ होने व अरब सागर से मिलने वाली नमी का असर 23 से 26 मई के दौरान उत्तर-पश्चिमी भागों में रहेगा। जिसके असर से अगले 48 घंटे तक आंधी और जोधपुर, बीकानेर संभाग , सीकर, चूरू व झुंझुनूं सहित जयपुर संभाग में आंधी, मेघगर्जन और तेज हवाएं चलेगी। जिससे तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी।
मौसम विभाग का नया अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश यहां चलेगी लू
mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="imd.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/23/imd_8258717-m.jpg">
कल दिखेगा जबरदस्त प्रभाव
24 मई को बीकानेर, गंगानगर, जिले में इस विक्षोभ का असर रहेगा। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जिससे इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 25 मई को शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर व जयपुर जिले में विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहेगा। 26 मई से अंधड और बारिश की गतिविधियों में कमी आनी शुरू होगी। हवा की गति को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी बारिश से नुकसान से बचने की सलाह दी है।
अगले तीन घंटे में मौसम
बीकानेर,जैसलमेर,बाडमेर, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर की गति से धूल भरी आंधी अचानक तेज हवाएं चलेंगी और हल्की वर्षा होने की संभावना है। जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।