
आसमां में छाई धूल, जनजीवन अस्त व्यस्त, शुक्रवार को पड़ सकते हैं छींटे
जोधपुर. मौसम में परिवर्तन के कारण थार प्रदेश में धूल भरी हवा चली थी। इससे दिनभर बादलों के साथ धूल का आवरण छाया रहा। आसमां में गर्द रहने से दिन में बुश्कि ल ही सूरज की रोशनी धरती पर पहुंची। धरती पर धूप नहीं होने के बावजूद अधिकांश स्थानों पर पारा चालीस डिग्री रहा। दिनभर गर्मी सताती रही। चूरू में पारा 43.1 डिग्री रहा। तेज गर्मी के कारण वहां क्षेत्रवासियों की हालत पस्त हो गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले तीन दिन तक बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी। शुक्रवार को छींटे गिरने का पूर्वानुमान है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा था। भोर के साथ ही बादलों का डेरा लगा रहा, जिसके कारण पहली बार इस सीजन में बीती रात पारा पच्चीस डिग्री से नीचे नहीं गया। दिन चढऩे के साथ-साथ आसमां में धूल छाने लगी। सूरज के दर्शन नहीं के बराबर हुए। बादल छाए रहने के साथ हवा में धूल बढऩे लगी। दोपहर बाद हवा भी तेज हो गई। शाम को आसमां धूल से सना हुआ लग रहा था। दोपहर में पारा 40.5 डिग्री मापा गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में धूल भरी हवा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
बाड़मेर और जैसलमेर में भी ऐसा ही मौसम रहा। घने बादलों के कारण बाड़मेर में बीती रात तापमान 29.5 डिग्री से नीचे नहीं गया। वहां भोर के साथ ही गर्मी ने पांव पसारने शुरू कर दिए। दिन में पारा 41.4 डिग्री रहा। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 26 व अधिकतम 39.8 डिग्री रहा। चूरू 43.1 डिग्री के अलावा श्रीगंगानगर में पारा 40.1, कोटा में 41.9 और जयपुर में 40.2 डिग्री रहा।
Published on:
15 Apr 2020 12:52 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
