23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेबीनार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वेबिनार

less than 1 minute read
Google source verification
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेबीनार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेबीनार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

जोधपुर. जीएसडीपी स्टूडेंट्स एल्यूमीनि एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस इस वर्ष की थीम बाघों की रक्षा हमारे हाथ में हैं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ संरक्षण के संकल्प के साथ शपथ ली गई। दिन में बाघ संरक्षक कैलाश सांखला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राधिका ने विश्व बाघ दिवस पर बात करते हुए भारत के टाइगर रिजर्व की जानकारी दी। कैलाश सांखला की ओर से बाघ संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर बात की। अशोक चौधरी ने सरिस्का टाइगर रिजर्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए सरिस्का के पारिस्थितिकी, भौगोलिक, सामाजिक परिवेश की जानकारी दी। वेबीनार में रुद्राक्ष, बुद्धि पटेल,प्रिया विश्नोई,सीमा भादू, पंडित हेमंत बोहरा ने भी विचार व्यक्त किए।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वेबिनार
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय स्थित वाइल्ड लाइफ रिसर्च एण्ड कंजरवेशन अवेयरनेस सेन्टर, विश्व प्रकृति निधि भारत और सेठ जीबी पौद्दार पीजी कॉलेज झुन्झुनु के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. हेमसिंह गहलोत ने बताया कि लगातार हो रहे शिकार एवं आवास स्थलों के नष्ट होने से प्राकृतिक असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई है। अध्यक्षता कर रहे विवि कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने विश्व में लुप्त हो रही वन्यजीव प्रजातियों के लिए नई वन्यजीव संरक्षण नीति की आवश्यकता बताई। मुख्य वक्ता नई दिल्ली स्थित वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के वन्यजीव अधिकारी डॉ. ए प्रगतिश ने ‘वन्यजीव अपराध की वर्तमान स्थिति एवं तरीकों’ पर प्रकाश डाला। दूसरे प्रमुख वक्ता विश्व प्रकृति निधि के डॉ. अभिषेक भटनागर ने ‘प्रकृति संरक्षण के सम्भावित खतरों’ पर विचार रखे। डब्लूडब्लूएफ उदयपुर डिविजन प्रभारी अरूण सोनी और पौद्दार कॉलेज के डॉ. दाउलाल बोहरा ने विचार रखे।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग