18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमार बेटे से मिलने गए, शव लेकर लौटे पिता

- बागडोगरा में तबीयत बिगडऩे से रोहट के जवान की सांसें रुकी- पैतृक गांव में हुआ दाह संस्कार, आर्मी के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

less than 1 minute read
Google source verification
बीमार बेटे से मिलने गए, शव लेकर लौटे पिता

बीमार बेटे से मिलने गए, शव लेकर लौटे पिता

जोधपुर. पश्चिमी बंगाल के बागडोगरा में ऊंचाई पर ड्यूटी के दौरान अत्यधिक ठंड से रोहट निवासी आर्मी जवान प्रहलाद सिंह चौधरी की तबीयत खराब हो गई। करीब एक पखवाड़े तक मिलिट्री हॉस्पीटल में भर्ती रहने के बाद उन्होंने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। प्रहलाद के पिता सेवानिवृत्त आर्मी जवान अन्नाराम चौधरी बीमार बेटे से मिलने स्वयं उनके पास पहुंचे थे लेकिन रविवार सुबह उन्हें बेटे की पार्थिव देह के साथ लौटना पड़ा। प्रहलाद का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से जोधपुर लाया गया, जहां सडक़ मार्ग से उनके पैतृक गांव काला पीपल की ढाणी ले जाया गया। शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सेना के जवानों ने प्रहलाद की पार्थिक देह को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

प्रहलाद की बागडोगरा में ड्यूटी थी, जहां कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हो गई। पहले उन्हें बागडोगरा मिलिट्री हॉस्पीटल और फिर कोलकाता मिलिट्री हॉस्पील में रैफर किया गया। शनिवार अलसुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रहलाद के पांच साल का एक पुत्र है। अन्नाराम चौधरी बनाड़ डिपो में 19एफएडी में कार्यरत है। इनका मकान शहर में रमजानजी का हत्था में बना हुआ है।