5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ALL WEATHER SWIMMING POOL—जोधपुर में बनेगा पं राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल

- छात्र वर्षपर्यंत कर सकेंगे अभ्यास - प्रदेश में जयपुर के बाद जोधपुर में ही होगा स्वीमिंग पूल

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 21, 2023

ALL WEATHER SWIMMING POOL---जोधपुर में बनेगा पं राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल

ALL WEATHER SWIMMING POOL---जोधपुर में बनेगा पं राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल

जोधपुर।

पं राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (फिजीकल कॉलेज) में बनाया जाएगा। यहां तैराकी के खिलाडि़यों को वर्षपर्यन्त अभ्यास करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इससे पहले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में प्रदेश का एकमात्र ऑल वेदर स्वीमिंग पूल 50 मीटर का बना हुआ है।

------------

अब तक खिलाड़ी काल्पनिक ही तैर रहे थे

फिजीकल कॉलेज, जहां से प्रदेशभर के शारीरिक शिक्षक ट्रेनिंग लेकर निकलते हैं, यहां पहले स्वीमिंग पूल नहीं था। जबकि प्रशिक्षण के दौरान थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों में पास होना जरूरी होता है लेकिन तरणताल (स्वीमिंग पूल) के अभाव में खिलाड़ी को काल्पनिक ही तैरना पड़ता था। तैराकी खेल से पूरे प्रदेश के जो खिलाड़ी यहां प्रवेश लेते है, वे प्रेक्टिकल प्रशिक्षण नहीं ले पाते है। अब समय पर पूल बन जाता है, तो खिलाड़ी 12 माह अभ्यास कर सकेंगे और अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। साथ ही, इससे राजस्थान के लिए तैराकी में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल करने की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी।

-----------

स्पोर्ट्स हब बनता जा रहा है फिजीकल कॉलेज

फिजीकल कॉलेज अब स्पोर्ट्स हब बनता जा रहा है। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष के बजट में कॉलेज में पैरा एकेडमी, स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, हाई परफॉर्मेंस सेंटर, मल्टी जिम और स्पोर्ट्स स्कूल की घोषणा की थी। इस वर्ष ऑल वेदर स्वीमिंगग पूल की घोषणा करके खिलाड़ियों के लिए मेडल प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ा दी है। इसके साथ ही, यह प्रदेश का दूसरा स्वीमिंग पूल होगा।राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी के अनुसार,जोधपुर में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल तैराकी खिलाडि़यों मील का पत्थर साबित होगा। खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे।

-----------------

वर्ष 1957 में स्थापित हुआ था

वर्ष 1957 में राजस्थान का एकमात्र शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में एयरफोर्स क्षेत्र में स्थापित किया गया था। यहां से ट्रेनिंग कर निकलने के बाद शारीरिक शिक्षक पूरे राज्य में अपनी सेवाएं देकर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करते है।

-----------