30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर होगा- बेनीवाल

-डांगियावास में वीर तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

less than 1 minute read
Google source verification
जब किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर होगा- बेनीवाल

जब किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर होगा- बेनीवाल

जोधपुर.

डांगियावास में बुधवार को वीर तेजाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वीर तेजाजी के बलिदान को याद किया। किसानों व युवाओं को भरोसा दिलाया कि वे लोकसभा में आपकी मांग उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को उनके खेतों तक सिंचाई का पानी नहीं मिल जाता, युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक वे संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर होगा। उन्होंने कहा कि गहलोत व पायलट ने पंचायत चुनाव रुकवा कर गांव में चुनाव को मजाक बना दिया है। कार्यक्रम में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, संयोजक राजूराम खोजा, भागीरथ नेण, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य कमलेश भीचर सहित कई गांव के सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य ने भाग लिया। इस अवसर कथा वाचक अशोक, चिडिय़ानाथ आश्रम पलासनी के गादीपति कैलाशनाथ, डांगियावास के शंकर, कमलनाथ व सरपंच केसाराम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।