18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूखण्ड पर दीवार बनाने लगे तो पेट्रोल डाल आग लगाई, घरवालों ने बुझाई आग

- पत्नी व पुत्री ने पानी डालकर आग बुझाई, हालत खतरे से बाहर

2 min read
Google source verification
burn himself

आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्य​क्ति और मौजूद अन्य

जोधपुर.

सूरसागरथानान्तर्गतगेंवा बाइपास पर रामदेव मंदिर के सामने भूखण्ड पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में दीवार बनाने से गुस्साए एक व्यक्ति ने शनिवार को पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। कपड़ों में आग लगी तो वह घर से बाहर भागा, जहां पत्नी व पुत्री ने पानी डालकर आग बुझाई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि गेंवा बाइपास पर रामदेव मंदिर के सामने निवासी राजेन्द्र सांखला (51) ने घर में खुद पर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेलकर आग लगा ली। कपड़ों में आग लगने पर वह चिल्लाते हुए बाहर आया। पत्नी व बेटी ने पानी डाल आग बुझाई। झुलसी हालत में राजेन्द्र को एमजीएच की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है।

निर्माण कार्य नहीं रोका तो धमकियां दी

पर्चा बयान में राजेन्द्र सांखला ने बताया कि पड़ोस में भूखण्ड को लेकर 2021 से नरपतसिंह से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष खुद का मालिकाना हक जता रहे हैं। दोपहर दो बजे राजेन्द्र सांखला काम से घर लौटा। तब भूखण्ड पर कुछ श्रमिक कार्य कर रहे थे। नरपतसिंह व विरदाराम भी वहां मौजूद थे। राजेन्द्र ने दीवार का निर्माण कार्य रोकने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने काम बंद नहीं किया। उलटा उसे धमकाने लग गए। इस पर पीडि़त राजेंद्र ने पेट्रोल से भरी बोतल दिखाई और कार्य बंद न करने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी, लेकिन दोनों ने अनदेखी कर दी। उलटा परिवार सहित जान देने को उकसाया। तब राजेन्द्र ने अपने मकान में खुद पर पेट्रोल उड़ेला और आग लगा दी। कमीज में आग लग गई। इससे वह झुलसने लगा। चिल्लाते हुए वह बाहर भागा। पत्नी व पुत्री भी पीछे-पीछे आए और पानी डालकर आग बुझाई।

किशोरी ने एक व्यक्ति से की मारपीट

पिता को झुलसते देख परिजन हतप्रभ रह गए। वे उन्हें बचाने के लिए भागे। पानी डालकर उन्होंने आग बुझा दी। इस दौरान बेटी ने वहां आए एक व्यक्ति से मारपीट कर दी। बाद में उसेे छुड़ाया गया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग