6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीम के पेड़ से निकलने वाला ‘सफेद दूध’ बना कौतुहल

- वैज्ञानिकों का तर्क- गमोसिस बीमारी की वजह से निकल रहा

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 03, 2021

नीम के पेड़ से निकलने वाला सफेद दूध

नीम के पेड़ से निकलने वाला ' सफेद दूध Ó बना कौतुहल

जोधपुर। नीम के पेड़ से निकलने वाला सफेद लिक्विड लोगों के लिए कौतुहल बन गया। न्यू पावर हाउस इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के बाहर लगे नीम के पेड़ से मंगलवार को दूध जैसा सफेद लिक्विड निकलने लगा, जो रात तक लगातर निकल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी उद्यमी आरके विश्नोई ने बताया कि उनकी फैक्ट्री के सामने नीम के पेड़ से निकल रहे लिक्विड को लेकर आश्चर्य बना रहा व धीरे-धीरे क्षेत्र के उद्यमियों व मजदूरों की भीड़ बढ़ती गई। पेड़ से निकल रहे सफेद लिक्विड को कई लोगों ने बोतल में जमा भी किया।

गमोसिस बीमारी की वजह से निकल रहा लिक्विड़

कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एलएन हर्ष के अनुसार यह गमोसिस बीमारी है, जो नीम के पेड़ की जड़ों में फफूंद लगने की वजह होती है और इससे सफेद लिक्विड निकलने लगता है। यह पेड़ को बीमारी लगने का संकेत है। समय रहते हुए पेड़ को एंटी फंगल ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो जल्द ही यह पेड़ नष्ट हो जाएगा।