
नीम के पेड़ से निकलने वाला ' सफेद दूध Ó बना कौतुहल
जोधपुर। नीम के पेड़ से निकलने वाला सफेद लिक्विड लोगों के लिए कौतुहल बन गया। न्यू पावर हाउस इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के बाहर लगे नीम के पेड़ से मंगलवार को दूध जैसा सफेद लिक्विड निकलने लगा, जो रात तक लगातर निकल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शी उद्यमी आरके विश्नोई ने बताया कि उनकी फैक्ट्री के सामने नीम के पेड़ से निकल रहे लिक्विड को लेकर आश्चर्य बना रहा व धीरे-धीरे क्षेत्र के उद्यमियों व मजदूरों की भीड़ बढ़ती गई। पेड़ से निकल रहे सफेद लिक्विड को कई लोगों ने बोतल में जमा भी किया।
गमोसिस बीमारी की वजह से निकल रहा लिक्विड़
कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एलएन हर्ष के अनुसार यह गमोसिस बीमारी है, जो नीम के पेड़ की जड़ों में फफूंद लगने की वजह होती है और इससे सफेद लिक्विड निकलने लगता है। यह पेड़ को बीमारी लगने का संकेत है। समय रहते हुए पेड़ को एंटी फंगल ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो जल्द ही यह पेड़ नष्ट हो जाएगा।
Updated on:
03 Feb 2021 10:08 am
Published on:
03 Feb 2021 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
