11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है IPL क्रिकेटर शिवालिक शर्मा? जिस पर जोधपुर की युवती ने लगाया रेप का आरोप, MI से रहा जुड़ाव

IPL Cricketer Shivalik Sharma: मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे आइपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा बलात्कार के मामले में पुलिस जांच के दायरे में है।

2 min read
Google source verification
IPL cricketer Shivalik Sharma

IPL Cricketer Shivalik Sharma: मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे आइपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा बलात्कार के मामले में पुलिस जांच के दायरे में है। जोधपुर की एक युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार व देह शोषण करने का आरोप लगाकर क्रिकेटर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक युवती ने क्रिकेटर व आइपीएल में खेल चुके गुजरात के वडोदरा निवासी शिवालिक शर्मा के खिलाफ शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। मेडिकल के बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है।

युवती ने शिवालिक पर लगाए ये आरोप

युवती का आरोप है कि वह फरवरी 2023 में अपने दोस्तों के साथ वडोदरा गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई थी। फिर दोनों मोबाइल पर बात करने लग गए थे। दोनों में नजदीकियां हो गईं थी। अगस्त 2023 में शिवालिक व उसके परिजन जोधपुर आए थे और घरवालों से बात करने के बाद शिवालिक व युवती में सगाई की गई थी।

गत वर्ष 27 मई को शिवालिक युवती के घर आया था, जहां कोई नहीं था। युवती के इनकार करने के बावजूद शिवालिक ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया था। इसके बाद कई बार उसके साथ गलत काम किया गया। 3 जून तक वह युवती के घर रूका और गलत काम किया।

आरोप है कि शिवालिक युवती को मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर व उज्जैन लेकर गया। आरोप है कि शिवालिक ने शादी के वादे के आधार पर युवती के साथ जोधपुर सहित कई स्थानों पर संबध बनाए। गत वर्ष जून को शिवलिक ने शादी के बारे में बात करने के लिए युवती को वडोदरा बुलाया था। जब युवती वडोदरा गई तो शिवालिक के माता पिता ने कई उलाहने दिए। साथ ही सगाई तोड़ने की जानकारी दी। युवती के परिजन को भी फोन पर इस बारे में सूचना दी गई। इतना ही नहीं, धक्का-मुक्की कर युवती को घर से भी निकाल दिया।

बड़ौदा की टीम से किया था डेब्यू

शिवालिक शर्मा का जन्म 28 नवंबर 1998 को बड़ौदा में हुआ था, वह बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। पढ़ाई में रुचि कम होने के कारण उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने की पूरी आजादी दी। शिवालिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016 में बीनू अंडर-19 ट्रॉफी से की। इसके बाद, 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 13 लिस्ट-ए मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 322 रन बनाए, जिनका औसत 29.27 रहा। साथ ही, 19 घरेलू टी20 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 349 रन बनाए।

2024 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था

रणजी ट्रॉफी में शिवालिक ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। 2018 में डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 18 मैचों की 27 पारियों में 3 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 1087 रन बनाए, जिनका औसत 43.48 रहा। एक समय उन्हें भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा माना जाता था। इस प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2024 में 20 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि, हाल के समय में उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री महेश जोशी को अभी काटनी होगी जेल, केवल तीन दिन की मिली राहत; निभा पाएंगे पत्नी के निधन के रीति-रिवाज


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग