29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव? जिन्होंने आज जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस

Daulal Vaishnav Passed Away: केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को जोधपुर एम्स में निधन हो गया।

3 min read
Google source verification
Railway Minister Ashwini Vaishnav and Daulal Vaishnav

केन्द्रीय रेलमंत्री और उनके पिता, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Daulal Vaishnav Passed Away: केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को जोधपुर एम्स में निधन हो गया। 81 वर्षीय दाऊलाल वैष्णव पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार, समर्थकों और जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

जोधपुर एम्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दाऊलाल वैष्णव के निधन की पुष्टि की। प्रेस नोट में कहा गया कि बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव (81 वर्ष) का आज, 8 जुलाई 2025 को सुबह 11:52 बजे जोधपुर एम्स में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। मेडिकल टीम के हर संभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बयान में आगे कहा गया कि एम्स जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

कौन थे दाऊलाल वैष्णव?

दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कल्लन गांव के निवासी थे। बाद में उनका परिवार जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में महावीर कॉलोनी में स्थायी रूप से बस गया। वे पेशे से वकील और कर सलाहकार (टैक्स कंसल्टेंट) थे और जोधपुर में लंबे समय तक इस क्षेत्र में सक्रिय रहे।

दाऊलाल वैष्णव की सामाजिक और प्रशासनिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी। अपने गांव जीवंद कल्लन में उन्होंने सरपंच के रूप में भी सेवा की। उनके सामाजिक कार्यों और सरल स्वभाव के कारण स्थानीय समुदाय में उनकी खासी प्रतिष्ठा थी।

पिता-पुत्र का भावनात्मक रिश्ता

जानकारी के मुताबिक दाऊलाल वैष्णव और उनके बेटे अश्विनी वैष्णव के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता था। जब अश्विनी वैष्णव 2021 में रेलमंत्री बने तो वे 2 अक्टूबर को पहली बार जोधपुर पहुंचे थे। उस दौरान पिता-पुत्र की मुलाकात बेहद कम समय के लिए हुई थी।

इस मौके पर दाऊलाल वैष्णव ने अपने बेटे को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि कर्तव्य को इतनी निष्ठा से निष्पादित करो कि हर रेलयात्री का चेहरा यात्रा के दौरान फूल सा खिला रहे। यह पत्र अश्विनी वैष्णव के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उनके पिता की सलाह को उन्होंने अपने कार्यों में उतारने का प्रयास किया।

देश-प्रदेश के नेताओं ने जताया शोक

दाऊलाल वैष्णव के निधन पर कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।

वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी शोक जताते हुए कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पूज्य पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।

इसके अलावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत, पीसीसी चीफ गोविंद सिहं डोटासरा, नेता विपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

जोधपुर में अंतिम संस्कार

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जोधपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव की अंत्येष्टि में शामिल हुए और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। शर्मा ने जोधपुर में मोक्षधाम पहुंच कर दाऊलाल वैष्णव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने और इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। दाऊलाल वैष्णव की अंतिम यात्रा में सांसद पीपी चौधरी, राजेंद्र गहलोत एवं लुंबाराम चौधरी, विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक अतुल भंसाली एवं भैराराम सियोल तथा अन्य कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग