25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY ZONE में ELECTRIC TRAIN को किसकी हरी झंडी का है इंतजार ? पढि़ए पूरी खबर

- 104 किलोमीटर खंड पर काम पूरा होने के बावजूद नही शुरू हो पा रही इलेक्टि्रन ट्रेन- पश्चिम रेलवे दे चुका सूर्यनगरी एक्सप्रेस दौड़ाने की परमिशन

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 09, 2022

RAILWAY

RAILWAY ZONE में ELECTRIC TRAIN को किसकी हरी झंडी का है इंतजार ? पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।
जोधपुर में पहली बार संचालित होने वाली इलेक्टि्रक ट्रेन चलाने का सपना दूर होता जा रहा है। जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन रूट के 104 किलोमीटर रेलखण्ड पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद भी अभी तक इलेक्टि्रक ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जबकि इस रेलखण्ड पर पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने गत 28 मार्च को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर मारवाड़ जंक्शन से लूणी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन के योग्य मानते हुए फिट दे दिया था। निरीक्षण के दौरान इलेक्टि्रक इंजन से ट्रेन का सफल संचालन भी किया गया था। इसके बाद, हाल ही में 31 मई को इस रूट पर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुड्स ट्रेन से रन ट्रायल किया गया था । पश्चिम रेलवे इस रूट पर सूर्यनगरी एक्सप्रेस संचालन की अनुमति दे चुका है।

---
अहमदाबाद-मुम्बई व बडे स्टेशनों से जुड़ जाएगा
इलेक्टि्रक ट्रेन के संचालन से उत्तर-पश्चिम रेलवे का जोधपुर मंडल इलेक्ट्रिक ट्रेन के माध्यम से मारवाड़ जंक्शन के रास्ते अहमदाबाद मुंबई व आगे के बड़े स्टेशनों से जुड़ जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी यह कार्य अनुकूल सिद्ध होगा । साथ ही व्यापारियों को भी अपना माल गंतव्य स्थल पर भेजना सुविधायुक्त हो जाएगा ।

--
पूरे जोन को दिसम्बर 2023 तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य

देश में सभी रेलवे ट्रेक पर पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। दिसम्बर 2023 तक पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि अब तक पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में 2864 किमी रेलखण्ड विद्युतीकृत किया जा चुका है।
इन 18 महिनों में शेष 2526 किलोमीटर ट्रेक के विद्युतीकरण का कार्य किया जाना बाकी है।

----

सबसे धीमी गति जोधपुर मण्डल में, जबकि बीकानेर अव्वल
रेल मण्डल----- विद्युतीकृत रेल खण्ड-------- विद्युतीकरण किया जाना बाकी
बीकानेर- 1130 किलोमीटर ------------ 634 किलोमीटर
जयपुर- 936 किलोमीटर------------ 184 किलोमीटर
अजमेर- 694 किलोमीटर ------------ 231 किलोमीटर
जोधपुर- 104 किलोमीटर------------ 1477 किलोमीटर
------------------------------------------------------------------------------------------
कुल------------- 2864--------------------- 2526-----------------
-------------------------------------------------------------------------------------------
रेलवे बोर्ड से मिलेगी हरी झण्डीरेलवे बोर्ड मुख्यालय से अनुमति मिलते ही जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन रूट पर पहली इलेक्टि्रक ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। इस रूट पर कुछ तकनीकी कार्य बाकी है, जो जल्द पूरा किया जा रहा है।
गीतिका पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबंधक

जोधपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग