28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नॉनवेज खाने के लिए जंगली खरगोश का शिकार

  ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का फायदा उठा रहे शिकारी

less than 1 minute read
Google source verification
नॉनवेज खाने के लिए जंगली खरगोश का शिकार

खरगोश शिकारी शिकार और शिकार में प्रयुक्त सामान के साथ

जोधपुर. कोरोना की खतरनाक लहर में जब लोग पशु-पक्षियों की सेवा के लिए हर संभव सहयोग कर रहे है तो दूसरी ओर नॉनवेज खाने का शौक पूरा करने के लिए कई लोग बेकसूर वन्यजीवों को मौत के घाट उतारने में लगे है। बुधवार को पाली रोड कुड़ी गांव के पास खरगोश का शिकार करते शिकारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। राजू सिंह व उसका पुत्र सुमित और दो अन्य ने मिलकर खरगोश का शिकार किया। शिकार की सूचना मिलते ही बिश्नोई टाइगर फोर्स लूणी अध्यक्ष ओम प्रकाश खोत, जयराम खावा, रामनिवास खोत, मादुराम धतरवाल, मुन्ना राम जाणी, अशोक, पुनाराम बुडिया जवरीलाल गोदारा मौके पर पहुंचे और पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। वन्यजीव क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के वॉलिंटियर रामनिवास बुधनगर ने बताया कि वन्यजीव शिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का फायदा उठा रहे है। पकड़े गए खरगोश के शिकारी ने लॉकडाउन में चिंकारों का शिकार करना भी कुबूल किया है। शिकार की एेसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो महामारी विकराल रूप ले सकती है।