
वन विभाग ने जारी किए आदेश, वन्यजीव गणना 18 को
वन्यजीवों के बनाएं वीडियो-
आदेश में वनकर्मियों को एैसे जलबिन्दुओं का गणना के लिए चयन करने को कहा गया है जहां ज्यादा वन्यजीव आते है। साथ ही इन जलबिन्दुओं पर कैमरे लगाकर वन्यजीवों के वीडियो बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। गणना के पश्चात 19 मई शाम तक आंकड़ों का विश्लेषण कर संकलित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए है।
जिले की 9 रेंज में होगी गणना-
उप वन संरक्षक, जोधपुर ने फलोदी, बाप, ओसियां, शेरगढ़, मण्डोर, लूणी, बिलाड़ा, भोपालगढ़ व बालेसर के क्षेत्रीय वन अधिकारियों को 18 से 19 मई तक लगातार 24 घण्टे तक वॉटर हॉल पद्धति से वन्यजीव गणना करने के निर्देश दिए है।
इन वन्यजीवों पर रहेगी नजर-
वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाकों की रेंज में वन्यजीव गणना में वनकर्मी मांसाहारी जीवों में सियार, जरख, जंगली बिल्ली, मरू बिल्ली, लोमड़ी, मरू लोमड़ी, शाकाहारी जीवों में काला हिरण, चिंकारा, नीलगाय, सेही, पक्षियों में सारस, गिद्ध, बर्ड्स ऑफ प्रे, मोर तथा सरीसृप में साण्डा पर नजर रखेंगे। (कासं)
इनका कहना है-
वन्यजीव गणना 18 मई सुबह 8 बजे से 19 मई सुबह 8 बजे तक लगातार २४ घण्टे चलेगी। गणना को लेकर जल्द ही जलबिन्दुओं का निर्धारण करके टीमों का गठन किया जाएगा।
बुधाराम विश्नोई, क्षेत्रीय वन अधिकारी, फलोदी
Published on:
12 May 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
