30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी से हाथ-पांव की अंगुलियों में हुई गलन, पौधों की पत्तियों पर ओस जमी

- जोधपुर में 4 डिग्री की सर्दी का अनुभव- शहर में पारा 6.9 पर, नमी व हवा के कारण अधिक महसूस हुई सर्दी- नागौर में पारा 0 डिग्री पर

2 min read
Google source verification
 सर्दी से हाथ-पांव की अंगुलियों में हुई गलन, पौधों की पत्तियों पर ओस जमी

सर्दी से हाथ-पांव की अंगुलियों में हुई गलन, पौधों की पत्तियों पर ओस जमी

जोधपुर. हिमालय से आ रही शीतलहर के चलते बीती रात प्रदेश के कई हिस्सों में पारा जमाव बिंदु के पास और उससे नीचे पहुंच गया। मारवाड़ में नागौर में पारा 0.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कड़ाके की सर्दी की वजह से पेड़ पौधों की पत्तियों पर ओस जम गई। घर के बाहर रखे पानी में बर्फ की पपड़ी तैरनी लग गई। कई ग्रामीण हिस्सों में देर सुबह तक लोग घरों में दुबके रहे। जोधपुर में पारा 6.9 डिग्री रहा। यह इस सीजन की सर्वाधिक ठंडी रात थी, लेकिन वातावरण में करीब 60 फीसदी नमी और बर्फीली हवा के झौंकों से 4 डिग्री की सर्दी महसूस (फील लाइक) की गई। कड़ाके की सर्दी के कारण पहली बार हाथ और पैरों की अंगुलियों में गलन महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी जाड़ा जोरों पर रहेगा। सोमवार से इसके कुछ कम होने और मंगलवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है।

सूर्यनगरी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान शुक्रवार की तुलना में तीन डिग्री लुढक़ कर करीब 7 डिग्री पर गया। सुबह-सुबह तेज सर्दी रही। मौसम में घुली ठंडक और उस पर चल रही ठंडी हवा ने शहरवासियों की धूजणी छूटा दी। मॉर्निंग वॉकर्स को जाब्ता करके निकलना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चे भी अपने आपको पूरा ढककर निकले। काम पर निकलने वाले कई लोग तेज सर्दी के कारण लेट हो गए। सुबह दस बजे तक जाड़ा जोरों पर था। आसमां साफ होने से तेज धूप निकली और सूर्य भी अपने तेज से ही चमका लेकिन ठार के कारण दोपहर में भी पारा 22.7 डिग्री से ऊपर नहीं गया।

हर तरफ सर्दी की चर्चा, ठिठुरते रहे लोग
शनिवार को पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी होने से लोग एक दूसरे को फोन करके कुशलक्षेम पूछते रहे। विशेषकर शेखावटी में रहने वाले रिश्तेदारों से बात करके वहां के हालचाल पूछे गए। जोधपुर में भी दफ्तरों और कार्यस्थलों पर लोग सर्दी की चर्चा करते नजर आए।

धूप में आराम, छाया में ठंड
दिनभर तीखी धूप थी। धूप में सर्दी से काफी आराम मिल रहा था लेकिन जैसे ही छाया में आते, सर्दी के कारण बदन में कम्पकपी छूटने लग जाती।

घड़े का पानी भी ठंडा लगने लगा, फल भी नहीं खाए जा रहे
सर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्टील के घड़े का पानी भी पीने में अब दिक्कत हो रही है। शनिवार को घड़े का पानी मटकी की तरह एकदम ठंडा था। सर्दी के कारण हर चीज का तापमान कम हो गया। फल भी ठण्डे होने के कारण फलाहार लेने में भी दिक्कत हो रही थी। गर्मी के लिए लोगों ने घरों में दाल के बड़े, हल्की सब्जी, दूध-फीणी जैसे इंतजाम किए। तेज सर्दी के कारण गत दो दिनों में नमकीन की बिक्री में बढ़ोतरी हो गई है।

पूरे मारवाड़ में पारा दस डिग्री से नीचे
शहर ------- न्यूनतम तापमान
नागौर ------- 0.3

जैसलमेर ------- 5.9
जालोर ------- 6.4

सिरोही ------- 6.5
जोधपुर ------- 6.9

फलोदी ------- 7.8
बाड़मेर ------- 7.9

दिन में कब-कितना तापमान
समय ------ तापमान
रात 12 बजे ------ 10 डिग्री

रात 2 बजे ------ 9 डिग्री
अलसुबह 4 बजे ------ 8 डिग्री

सुबह 6 बजे ------ 7.5 डिग्री
सुबह 7 बजे ------ 7 डिग्री

सुबह 9 बजे ------ 10.5 डिग्री
सुबह 10 बजे ------ 14 डिग्री

दोपहर 12 बजे ------ 19 डिग्री
दोपहर 2 बजे ------22 डिग्री

अपराह्न 4 बजे ------ 21 डिग्री
शाम 6 ------17 डिग्री

रात 8 बजे ------ 14 डिग्री
रात 10 बजे ------ 12 डिग्री