
17 वर्ष पूर्व स्वीकृत वायरलैस सैट गायब, अब सुध ली
- वायरलैस चोरी का एक और मामला दर्ज, तीन वायरलैस सैट हो चुके हैं गायब
जोधपुर।
पुलिस का एक और वायरलैस सैट गायब हो गया। 17 साल पहले जिस वाहन में वायरलैस सैट (VHF set stolen) स्वीकृत किया गया था वह वाहन भी दस-बारह साल पूर्व नाकारा घोषित हो चुका है। पुलिस के दूर संचार विभाग ने अब वायरलैस की सुध लेते हुए करवड़ थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार जोधपुर रेंज के पुलिस दूरसंचार विभाग के उपाधीक्षक दिलीपसिंह ने वायरलैस सैट व एसेसरीज चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पुलिस दूरसंचार के उप भण्डार से 8 जनवरी 2006 को जोधपुर ग्रामीण पुलिस की एक गाड़ी के लिए वायरलैस सैट स्वीकृत किया गया था। तत्पश्चात वाहन में वायरलैस सैट व एसेसरीज लगा दी गई थी। दस-बारह साल पहले वाहन को नाकारा घोषित कर दिया गया था। साथ ही वाहन को जयपुर में स्टेट मोटर गैराज विभाग भिजवा दिया गया था। एसपी के निर्देश पर वाहन का रिकॉर्ड भी नष्ट किया जा चुका है। इस बीच, दूरसंचार विभाग ने स्वीकृत वायरलैस सैट व संयत्रों की जानकारी जुटानी शुरू की तो इस वायरलैस सैट का पता नहीं लग पाया। जो ग्रामीण पुलिस या कमिश्नरेट में कहीं भी उपयोग में नहीं लिया जा रहा था। न ही स्टोर में जमा था। जांच में सामने आया कि वायरलैस सैट वाला वाहन नाकारा घोषित कर जयपुर स्टेट गैराज भेजा जा चुका है। अब खानापूर्ति के लिए पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।
Published on:
23 Nov 2023 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
