
पंचकुण्डा की छतरियों में चुड़ैल
जोधपुर. हॉलीवुड, बॉलीवुड व दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की पसंद बन चुका जोधपुर की शोहरत अब धीरे-धीरे चहुंओर फैल रही है। हॉलीवुड व बॉलीवुड के बाद अब छोटे पर्दे के सीरियल निर्माताओं को भी जोधपुर व इसके आसपास की लोकेशन्स खूब लुभाने लगी है। यही कारण है कि अब जोधपुर में फिल्म शूटिंग्स के साथ ही टीवी सीरियल्य की शूटिंग खूब होने लगी है। फिल्मों व सीरियल्य की शूटिंग्स से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने लगा है, वहीं जोधपुर की शोहरत का डंका भी बजने लगा है। मंडोर क्षेत्र में स्थित पंचकुण्डा की कलात्मक छतरियों के मध्य मंगलवार से छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले हॉरर धारावाहिक 'चुड़ैलÓ की शूटिंग शुरू हुई। शूटिंग के प्रथम दिन छतरियों के मध्य महाकाली की प्रतिमा विराजित कर मंदिर का सेट तैयार किया गया। लाइट.. कैमरा... एक्शन की आवाज के साथ ही कलाकार गरिमा मंदिर पहुंचने और माता के दरबार में पूजा अर्चना कर शीश नवाने के कई दृश्य फिल्माएं गए। धारावाहिक की शूटिंग के जोधपुर के विभिन्न लोकेशन्स पर आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
Published on:
17 Oct 2018 01:27 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
