29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला व पति ने कारपेंटर को हनी ट्रैप में फंसाया, पांच लाख रुपए मांगे

- उधार लिए 30 हजार रुपए लेने के बहाने बुलाकर फंसाने का आरोप

2 min read
Google source verification
Honey trap

पुलिस स्टेशन माता का थान

जोधपुर.

माता का थान थानान्तर्गत राम सागर चौराहे के पास एक कॉलोनी के मकान में महिला संग संदिग्ध हालात में पकड़वाकर कारपेंटर को हनी ट्रैप में फांसकर पांच लाख रुपए मांगे गए।

पुलिस के अनुसार एक कारपेंटर ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर राम सागर चौराहे के पास कॉलोनी निवासी दम्पती के खिलाफ डरा धमकाकर ब्लेकमेलिंग कर पांच लाख रुपए मांगने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि गत वर्ष क्षतिग्रस्त कार को बनाड़ रोड लाने के लिए पीडि़त का आरोपी से सम्पर्क हुआ था। जो लोडिंग टैक्सी चालक है। इसके बाद आरोपी ने उससे पलंग बनवाया था। जिसे घर पहुंचाने गया तो आरोपी की पत्नी से मिलना हुआ था। इसके बाद आरोपी महिला ने कारपेंटर को अपने घर बुलाकर सिलाई मशीन खरीदना बताकर तीस हजार रुपए उधार लिए थे। गत पांच अप्रेल को उसने यह रुपए लौटाने के लिए कारपेंटर को बुलाया था, जहां महिला ने कारपेंटर से अश्लील हरकतें की थी। इस पर वह वहां से बिना रुपए लिए लौट आया था। इसके बाद महिला ने दुबारा ऐसी हरकतें न करने का भरोसा दिलाया था। इस पर पांच जून को महिला ने रुपए लेने के लिए उसे दुबारा अपने घर बुलाया था। आरोप है कि महिला ने जबरन उसके साथ संबंध बनाए थे।

सात जून को त्योहार होने पर पीडि़त कारपेंटर को मिठाई लेकर आने के लिए दबाव डाला गया। जब पीडि़त महिला के घर गया तो पति नहीं मिला। महिला ने लाइट बंद कर दी थी। तभी दूसरे कमरे से उसका पति आ गया था और पत्नी के साथ जबरनदस्ती करने का आरोप लगाने लगा था। पति-पत्नी ने उसे हनी ट्रैप में फंसाकर दस लाख रुपए मांगे। फिर पांच लाख रुपए देने के लिए दबाव डाला गया। अन्यथा बलात्कार मामले में फंसाने की धमकियां दी गईं। उससे एक लाख रुपए तुरंत और शेष पांच लाख रुपए 15 दिन में देने के लिए दबाव डाला गया। आरोपियों ने रुपए के लिए कई बार उसे कॉल कर धमकाया।