
दो लाख रुपए लेकर दूसरी शादी करने वाली महिला गिरफ्तार
जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस ने दो लाख रुपए लेकर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने वाली दो बच्चों की मां को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मानसागर निवासी प्रदीप दवे की ओर से दर्ज प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी अनुदेवी पत्नी राजू पुत्री राकेश जाटव को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश करने पर रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। इस संबंध में छह-सात अन्य आरोपी भी हैं। इनकी भूमिका के बारे में जांच व तलाश चल रही है।गौरतलब है कि प्रदीप की शादी कराने के लिए उसके परिजन ने बालोतरा के कैलाश से सम्पर्क किया था। उसने दो लाख रुपए के बदले मेरठ की अनुदेवी से मेरठ में अधिवक्ता के मार्फत शादी कराई थी। परिजन दुल्हन लेकर घर लौटे तो अनु ने खुद के शादीशुदा व दो बच्चों की मां होने की जानकारी दी थी। तब प्रदीप ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
Published on:
22 Jul 2021 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
