जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने आम मुख्तयारनामा पर फर्जी हस्ताक्षर कर बीजेएस कॉलोनी स्थित भूखण्ड की किसी अन्य को रजिस्ट्री करवाने के मामले में उदयपुर की महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है। (Hemlata Katariya)
थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि प्रकरण में उदयपुर में सुखेर थानान्तर्गत भोपालपुरा की जैन कॉलोनी निवासी हेमलता कांकरिया (58) पत्नी निरंजन मोगरा को उदयपुर में निवास स्थान से हिरासत में लिया गया। जोधपुर लाकर पूछताछ करने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी महिला उदयपुर में सरकारी अधिकारी हैं। वह जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रह चुकी हैं।
उधार राशि के बदले रखे थे भूखण्ड के दस्तावेज
2 अगस्त 2021 को अजीत कॉलोनी निवासी राजेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह ने हेमलता कांकरिया, कालूलाल गमेती, शंकरलाल व नरेश बोल्या के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि उधार लिए रुपए के अधीन बीजेएस कॉलोनी के एक भूखण्ड के दस्तावेज हेमलता के पास रखे गए थे। दस्तावेज पर मोहिन्द्रसिंह के हस्ताक्षर थे। उधार की राशि अदा करने के बावजूद महिला ने भूखण्ड के दस्तावेज लौटाए नहीं थे। इतना ही नहीं, इन दस्तावेज से नरेश बोल्या के नाम भूखण्ड की रजिस्ट्री करवा दी गई थी। पुलिस जांच और एफएसएल में भूखण्ड के आम मुख्तयारनामा नोटेरीकर्ता के हस्ताक्षर कूटरचित होने की पुष्टि हुई थी। इन सभी के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए थे।