26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

चौकी के बाहर महिला ने डीजल उड़ेला, आत्मदाह का प्रयास

- समझाइश के बाद मामला शांत कराया, पीडि़त ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, तीनों जांचें बदली

Google source verification

जोधपुर.
पारिवारिक विवाद में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर एक परिवार की महिलाओं व पुरुषों ने बनाड़ थाने की डिगाड़ी चौकी के बाहर गुरुवार को हंगामा किया। एक वृद्धा ने डीजल उड़ेलकर आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया। पुलिस कमिश्नर ने तीनों मामलों की जांच डांगियावास थाने भिजवा दी।
सांसी कॉलोनी निवासी विजय सिंह सांसी और पास ही रहने वाले परिवार के एक अन्य सदस्य में विवाद है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बनाड़ थाने में तीन मामले दर्ज करवा रखे हैं। इसमें विजय सिंह की ओर से दर्ज एफआइआर भी शामिल है। विजय सिंह ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन पीडि़त पक्ष शांत नहीं हुआ। इतने में विजय की वृद्ध मां बोतल से अपने ऊपर डीजल उड़ेलने लगी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।
तत्पश्चात पीडि़त पक्ष पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और परिवाद सौंपा। थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि विजय सिंह की ओर से दर्ज मामले में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ दर्ज मामले में एफआर है।
तीन मामले दर्ज हैं, दो में आरोप साबित
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि आपसी पारिवारिक विवाद का मामला है। तीन एफआइआर दर्ज हैं। दो में चालान पेश किए जाने हैं। कार्रवाई की जा रही है।