6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के शख्स से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, पति को छोड़कर हो गई फरार

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक विवाहित महिला के षडयंत्र पूर्वक सोने चांदी के जेवर, नकदी सहित प्रेमी के साथ फरार होने का मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
premi_ke_sath_bhagi.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक विवाहित महिला के षडयंत्र पूर्वक सोने चांदी के जेवर, नकदी सहित प्रेमी के साथ फरार होने का मामला दर्ज किया गया है। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बिड़दनगर दासानिया निवासी सवाई राम पुत्र पूरणराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 2007 को पदमपुरा भिनियाना निवासी चुनाराम की पुत्री खमा देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद वह बिड़दनगर में ही रहते थे।

गांव आता-जाता रहता था-
खमा देवी के दबाव के कारण 2013 में खेत में अलग से मकान बनाकर रहने लगे तथा तीन बच्चे भी हुए मगर उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया कि सवाई राम पहले गांव में ही मजदूरी करता था मगर तीन साल पूर्व सूरत गुजरात में मजदूरी कर रहा था गांव आता जाता रहता था।

यह भी पढ़ें : पति को शक था कि पत्नी पर उसकी गंदी नजर है, इसके बाद जो हुआ दिल दहला देगा

ससुराल वालों ने सोचा पीहर गई है-
खमा देवी 8 दिसंबर 2022 को घर पर नहीं थी तो ससुराल वालों ने सोचा कि अपने पीहर पदमपुरा गई होगी क्योंकि वहां आती जाती रहती थी मगर 20 दिसंबर को पदमपुरा से खम्मा देवी का भाई बहन से मिलने के लिए आया तब पता चला की वह पीहर नहीं गई है। जिसकी गुमशुदगी शेरगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई।

यह भी पढ़ें : एएनएम ने अपने पति के साथ दी जान, पुलिस कमरे में पहुंची तो जल रही थी गैस

पति गांव आया तो पता चला-
सूचना मिलने पर सवाई राम सूरत से गांव आया तथा पता किया मगर नहीं मिली। घर में देखा तो करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण व सात तोला सोने के आभूषण 22000 नकद तथा बैंक पासबुक सहित सारे कागजात चोरी करके खमा देवी 8 दिसंबर को ही रामस्वरूप जलवानिया पुत्र मांगीलाल के साथ भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।