
लॉकडाउन में महिलाओं ने दिखाया आर्ट वर्क
जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर बोरियत न हो इसके लिए महिलाएं तरह-तरह का आर्ट वर्क दिखा रही हैं। हाउस वाइफ हो या वर्क फ्रॉम होम कर रही प्रोफेशनल वूमन। इन दिनों फ्री टाइम का उपयोग आर्ट को निखारने में कर रही हैं। महिला संजू बोराणा ने बताया कि घर में रहकर फ्री टाइम में क्रिएटिव करने का आइडिया आया। एेसे में घर को डेकोरेट करने के लिए घर में ही रखे सामान से दर्जन भर अलग-अलग सामान तैयार किया। इस आर्ट वर्क की काफी सराहना भी की जा रही है। महिलाओं के इस आर्ट वर्क की तारीफ हर कोई कर रहा है। लॉकडाउन में कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपने आर्ट वर्क को शेयर कर सुर्खियां भी बटोरी है।
एेसे में यदि आप भी इन दिनों घर पर बैठकर कुछ क्रिएटिव करने का सोच रहे हैं तो इन महिलाओं से प्रेरणा लेकर लॉकडाउन को यादगार बनाने अपने आर्ट का हुनर दिखा सकते हैं।
Published on:
19 May 2020 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
