6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी पर आने लगी प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी, प्रतिदिन आ रही 5 हजार बोरी कृषि जिन्से

लॉक डाउन और कृषक कल्याण कर के कारण बंद रही प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी में व्यापार पटरी पर लौटने लगा है। एक जून से लागू हुए अनलॉक से मंडी में प्रतिदिन व्यापार हो रहा है। इन 10 दिनों में विभिन्न कृषि जिंसों की करीब 50 हजार बोरियों की आवक हुई है ।

less than 1 minute read
Google source verification
working started at jodhpur jeera mandi after coronavirus lockdown

पटरी पर आने लगी प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी, प्रतिदिन आ रही 5 हजार बोरी कृषि जिन्से

अमित दवे/जोधपुर. लॉक डाउन और कृषक कल्याण कर के कारण बंद रही प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी में व्यापार पटरी पर लौटने लगा है। एक जून से लागू हुए अनलॉक से मंडी में प्रतिदिन व्यापार हो रहा है। इन 10 दिनों में विभिन्न कृषि जिंसों की करीब 50 हजार बोरियों की आवक हुई है । इनमें सबसे ज्यादा आवक जीरे की हुईं है ।

प्रतिदिन आ रही 5 हजार बोरियां
जीरा मंडी में प्रतिदिन करीब 5 हजार बोरी कृषि जिंसों की आवक हो रही है । जिसका खुली बोली नीलामी से व्यापार हो रहा है।

किसान भी खुश
लंबे समय तक मंडी बंद रहने से किसान भी अपनी उपज मंडी में नहीं ला पा रहे थे। वही कुछ किसान कृषक कल्याण कर के कारण अपनी उपज को पड़ोसी राज्यों में ले जा रहे थे। इससे राज्य सरकार को भी राजस्व नुकसान हो रहा था। अब मंडी खुलने व व्यापार होने से किसान अपनी उपज मंडी में ला रहे है।

मजदूरों को मिलने लगा रोजगार
करीब 2 महीने बंद रही जीरा मंडी से मजदूरों पर भी बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया था। एक जून से मंडी खुलने से डेढ़ से दो सौ मजदूरों को भी रोजी-रोटी मिलने लगी है।

इनका कहना है...
जीरा मंडी में व्यापार शुरू हो गया है, लेकिन सरकार की ओर से थोपा गया 0.50 प्रतिशत कृषक कल्याण कर अगर सरकार बंद कर दें तो यह व्यापारियों व किसानों के हित में होगा
- पुरुषोत्तम मूंदड़ा, अध्यक्ष जोधपुर जीरा मंडी व्यापार संघ

मंडी में नियमित कृषि जिंसों की आवक हो रही हैं। व्यापार हो रहा हैं।
-सुरेंद्र सिंह, सचिव राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी (अनाज) जोधपुर

जीरा मंडी में आवक एक नजर में
(1 से 10 जून तक)
कृषि जिंस.... आवक बोरी में
जीरा.. 34783
ईसब.. 7993
सौफ...1167
सरसों...804
मेथी...629
रायड़ा..560
चना...429
ग्वार....138
तारामीरा... 121