27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

डॉक्ट्र्स व मरीज के बीच बढ़ते विवाद को कम करने पर हुई वर्कशॉप, मृत्यु की सच्चाई पर हुआ मंथन

एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप-डॉक्टर्स व मरीज के परिजन के बीच विवादों में कमी लाने का प्रयास  

Google source verification

जोधपुर. मृत्यु एक सच्चाई है, लेकिन जब किसी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होती है तो कई बार परिजन आपा खो देते हैं जिससे परिजन व डॉक्टर्स के बीच झगड़े की नौबत आ जाती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स व मरीज के परिजन कैसे धैर्य व नियंत्रण रखें जैसे बिन्दुओं पर बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार आयोजित एक्सपर्ट पैनल की वर्कशॉप में मंथन किया गया।

राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (आरएमसीटीए) के सचिव विहान चौधरी ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन व मनोरोग विभाग के सहयोग से वल्र्ड मेंटल हैल्थ वीक के तहत आयोजित वर्कशॉप में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एसएस राठौड़, पुलिस उपायुक्त डॉ. अमनदीपसिंह कपूर, सहायक जिला न्यायाधीश डॉ. सिद्धार्थ द्वीप, मनारोग विशेषज्ञ डॉ. वीके राजदान, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा आडवाणी सहित अन्य वक्ता ‘मृत्यु एक सच्चाई’ विषय पर चर्चा की। कार्यशाला एसएन मेडिकल के लेक्चर थियेटर में हुई।