26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोबोटिक्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन

स्थानीय लाचू महाविद्यालय में शनिवार को रोबोटिक्स तथा कॉशियास मशीन विषय पर कार्यशाला व सेमीनार का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
रोबोटिक्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन

रोबोटिक्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन


जोधपुर.

स्थानीय लाचू महाविद्यालय में शनिवार को रोबोटिक्स तथा कॉशियास मशीन विषय पर कार्यशाला व सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यशाला का निर्देशन आईआईटी जोधपुर के सहायक आचार्य डा. जयंत कुमार ने किया । इस कार्यशाला में एमएससी भौतिक शास्त्र, एमसीए तथा बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रोहित कुमार जैन ने रोबोटिक्स जैसे प्रासंगिक विषय पर आयोजित कार्यशाला को विद्यार्थियों के तकनीकी एवं बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया । कार्यशाला के प्रारंभ में मोबाइल रोबोट के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। भौतिक शास्त्र विभाग के डाॅ धीरज सक्सेना ने बताया कि कार्यशाला में विद्यार्थियों को ओपन सोर्स माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड पर मोटर कंट्रोल, इनपुट-आउटपुट एवं इंटरफेसिंग की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी गई । कार्यशाला में एआई द्वारा निर्मित इंटेलीजेंस व कॉशियास मशीनों के बारे में भी बताया गया। अंत में डा. जयंत कुमार ने प्रतिभागियों कि जिज्ञासा का समाधान किया ।