
इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर कार्यशाला आयोजित
जोधपुर. लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में “इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय नारायण विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अनिल भंडारी थे। संयोजक डॉ. विजय कुमार बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आये हुए डेलिगेट को इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में हुए विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रो अनिल भंडारी, प्रो एमआरके शेरवानी व डॉ विजय बंसल ने इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रम की व्याख्या, इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी के अनुप्रयोग तथा इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोप उपकरण के संचालन पर व्याख्यान दिया। प्रो अनिल भंडारी ने बताया की इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी पदार्थ के अणु के साथ इन्फ्रारेड प्रकाश की परस्पर क्रिया का विश्लेषण है। यह विश्लेषण इन्फ्रारेड प्रकाश के अवशोषण, उत्सर्जन और परावर्तन को मापकर तीन तरीकों से किया जा सकता है। प्रो एमआरके शेरवानी ने बताया की इस तकनीक का मुख्य उपयोग कार्बनिक एवं अकार्बनिक रसायन विज्ञान में होता है। इसमें परमाणुओं के कंपन को माप कर और इसके आधार पर कार्यात्मक समूहों को निर्धारित करना संभव है। डॉ विजय बंसल ने मौजूद डेलिगेट को इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोप उपकरण के संचालन पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ लोकेश माथुर, डॉ प्रतिभा बिदावत डॉ संदीप अरोडा, डॉ सौरभ जैन, डॉ राजकुमार चौहान, डॉ प्रशांत देसाई व डॉ निखिल बत्रा ने सहयोग किया।
Published on:
23 Feb 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
