
जोधपुर में बनेगा अनूठा ब्लड डोनेशन सेंटर...जब चाहे तब कर सकेंगे रक्तदान
उत्कर्ष क्लासेज बनवाएगा श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर
जोधपुर. उत्कर्ष क्लासेज तीसरी चौपासनी रोड पर श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर बनवा रहा है, जहां जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या किसी विशेष आयोजन पर जब चाहे तब रक्तदान कर सकते हैं। यहां रक्तदाता के सम्मान से लेकर इच्छित ब्लड बैंक तक रक्त पहुंचाने की समुचित व्यवस्था होगी। आयोजकों को सिर्फ अपने रक्तदाताओं तथा अपने ब्लड बैंक को रक्त संग्रहण के लिए सूचित करना होगा। इस अनूठे सेंटर की नींव का मुहूर्त मंगलवार को स्वामी रामप्रसाद ने किया।
रक्तदान से कमाएं पुण्य
कार्यक्रम में स्वामी रामप्रसाद कहा कि स्थाई ब्लड डोनेशन शिविर का यह अनूठा विचार लोगों में रक्तदान के भाव को बढ़ाएगा। वे लोग बधाई के पात्र होते हैं, जो जन्मदिन अथवा किसी अन्य शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से दूसरों को भी पुण्य कर्म करने का अवसर प्रदान करते हैं।
दिव्य रक्तदान शिविर
उत्कर्ष ग्रुप के चेयरमैन डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि एक अद्भुत नवाचार के तौर पर आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को पूर्व नियोजित स्थान पर पहले ध्यान करवाया जाएगा। इस सेंटर पर होने वाले प्रत्येक शिविर दिव्य रक्तदान शिविर कहलाए जाएंगे।
अत्याधुनिक ब्लड डोनेशन सेंटर
- रक्तदान के लिए व्यक्ति अथवा संस्था के लिए शिविर से जुड़ी सभी सुविधाएं नि:शुल्क।
- पूर्णतया वातानुकूलित सेंटर में पलंग, कुर्सियां टेबल, रजिस्ट्रेशन काउंटर व जलपान व्यवस्था।
-रक्तदाताओं के अभिनंदन के लिए ऑडिटोरियम।
-कम्प्यूटरों की व्यवस्था के साथ ही रक्तदाताओं का पूर्ण रिकॉर्ड।
Published on:
13 Jun 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
