25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को पढ़ाया जा रहा वीर शहीद का गलत नाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 2021 के संस्करण में राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल जयपुर द्वारा प्रकाशित कक्षा नवीं की पुस्तक में वीर सूरमाओं की धरा शेरगढ़ के सेखाला गांव निवासी महावीर चक्र विजेता धाेंकलसिंह के नाम से संबंधित गलत जानकारी छपी हुई है।

2 min read
Google source verification
बच्चों को पढ़ाया जा रहा वीर शहीद का गलत नाम

बच्चों को पढ़ाया जा रहा वीर शहीद का गलत नाम

नवीं कक्षा में धोंकलसिंह की जगह पढ़ाया जा रहा ढोकलसिंह

बेलवा (जोधपुर) . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 2021 के संस्करण में राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल जयपुर द्वारा प्रकाशित कक्षा नवीं की पुस्तक में वीर सूरमाओं की धरा शेरगढ़ के सेखाला गांव निवासी महावीर चक्र विजेता धाेंकलसिंह के नाम से संबंधित गलत जानकारी छपी हुई है।

कक्षा नवीं की इतिहास की पुस्तक राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा के अध्याय संख्या 7 राजस्थान की शौर्य परम्परा में राजस्थान के परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, पुलवामा हमले में वीर शहीदों सहित कई अन्य बहादुरों की शौर्य गाथा का जिक्र किया गया है।

किताब के पेज संख्या 72 पर महावीर चक्र विजेताओं की शौर्य गाथा उनके फोटो सहित प्रकाशित की गई है, जिसमें सेखाला के शहीद सैनिक धोंकलसिंह का फोटो गायब है। पुस्तक में धोंकलसिंह का नाम ढोकलसिंह प्रकाशित है, वहीं उनके गांव का नाम सेखाला की जगह सेखला लिखा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि राजपुताना राइफल्स के जाबांज सैनिक धोंकलसिंह 29 अप्रेल 1948 को कश्मीर के उरी क्षेत्र में तैनात से। उनकी टुकड़ी को उरी का मोर्चा कहलाने वाली नवाला पिकेट को दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाने का आदेश मिला।

20 घंटे तक चले संघर्ष में दुश्मनों द्वारा बरसाई गई गोलियों और लगाई गई आग की परवाह किए बिना धोंकलसिंह आगे बढते रहे और ग्रेनेड से घायल होने के उपरांत भी उन्होंने पांच दुश्मनों को मार गिराया। इस हमले में वे शहीद हो गए। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र दिया गया।

इनका कहना है

वीर जाबांजों की बहादुरी की गाथाओं में त्रुटिपूर्ण पढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा विभाग अगले शिक्षा सत्र के लिए पुस्तक में धोंकलसिंह से संबंधित जानकारी को संशोधित करके सही प्रकाशित करावें, ताकि बच्चे वीराें की सटीक जानकारी पढ सकें।

पर्वतसिंह भूंगरा, संस्थापक वीर शहीद वेलफेयर संस्था

नवीं कक्षा की पुस्तक में वीर शहीद धोंकलसिंह से संबंधित जानकारी त्रुटिपूर्ण छपने के बारे में जानकारी मिली है। अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद करने के दौरान त्रुटि रह सकती है। शहीद की जानकारी में उचित संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

भल्लूराम खीचड़,

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जोधपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग