17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आज होगा यशोदाओं का सम्मान

जोधपुर.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ( Janmashtami ) पर राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार ( Rajasthan Patrika Social Concern ) के तहत शनिवार को नवजीवन संस्थान ( Navjivan Sansthan ) के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश गृह परिसर ( Lovekush Grah ) में दोपहर को आयोज्य समारोह में सेवारत यशोदाओं का सम्मान ( Honor of yashodas ) किया जाएगा।        

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Aug 24, 2019

Yashodas will be awarded today on Shri Krishna Janmashtami

Yashodas will be awarded today on Shri Krishna Janmashtami

जोधपुर. जन्माष्टमी ( shri krishna janmashtami ) के उपलक्ष्य में राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार ( Rajasthan Patrika Social Concern ) के तहत शनिवार को यशोदा सम्मान समारोह ( Honor of yashodas ) का आयोजन किया जाएगा। नवजीवन संस्थान ( Navjivan Sansthan ) की ओर से संचालित चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर स्थित लव कुश गृह परिसर ( Lovekush Grah ) में दोपहर एक बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था ‘एक कोशिश’ ( ek koshish ) एनजीओ के अध्यक्ष विनीत राठी वासु और सचिव मनीष राठी ने बताया कि समारोह में उन यशोदाओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने पिछले तीन दशक से करीब एक हजार से अधिक बेसहारा बच्चों का लालन पोषण में सहयोग कर उन्हें नया जीवन दिया है। कार्यक्रम के दौरान लवकुश गृह में सेवारत 20 ‘मदर्स’ को यशोदा सम्मान के रूप में स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, उपहार प्रदान कर उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया जाएगा। समारोह में संस्था के विनोद तापडिय़ा, विकास बागड़ी, बीएल गांधी, राधेश्याम डागा, दीपक रामावत, डॉ रूपम छंगाणी, अर्चना बिहानी, अमिता भंडारी, स्वाति राठी, पूर्णिमा राठी, मंजू तापडिय़ा व मंजू बागड़ी आदि के सहयोग से परिसर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान ( haryalo rajasthan ) के तहत सघन पौधरोपण ( plantation ) भी किया जाएगा।